रायपुर दक्षिण सीट पर मतगणना जारी, BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने बनाई बढ़त
रायपुर/ रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के आकाश शर्मा और भाजपा के सुनील सोनी के बीच है। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं ।
लाइव अपडेट
10:07 AM, 23-NOV-2024
चौथे चरण में भाजपा ने बनाई बढ़त
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के मतपत्रों की गिनती चल रही है। जिसमें बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।
चौथा चरण के बाद
बीजेपी: 14374
कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी)
09:57 AM, 23-NOV-2024
भाजपा कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला
रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के आकाश शर्मा और भाजपा के सुनील सोनी के बीच है। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं ।
09:48 AM, 23-NOV-2024
बीजेपी 11240 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं
तीसरे चरण की गिनती के बाद बीजेपी 11240 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं
09:41 AM, 23-NOV-2024
कांग्रेस के आकाश शर्मा 785 वोट से पीछे हैं
14 टेबल पर कुल 19 राउंड में वोटों की गिनती होगी। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस के आकाश शर्मा 785 वोट से पीछे हैं
09:36 AM, 23-NOV-2024
भाजपा प्रत्याशी 3300 वोट से आगे
मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे हैं। दूसरे राउंड में भी बीजेपी ने बढ़त बनाई है। भाजपा प्रत्याशी 3300 वोट से आगे हैं।
09:35 AM, 23-NOV-2024
बीजेपी के सुनील सोनी को 785 वोट मिले
पहले राउंड में बीजेपी के सुनील सोनी को 785 वोट मिले