मन की बात में मोदी ने दिया महाकुंभ का संदेश -एक हो पूरा देश
भोपाल (Swarnim Savera)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक माह होने वाले मन की बात के 117वे प्रसारण को भाजपा गुरुनानक मण्डल के वार्ड न 9 के बूथ क्रमांक 99 पर सुना।
प्रधानमंत्री ने मन की बात में महाकुम्भ के आयोजन की जानकारी दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है, जो एकता का महाकुम्भ भी है।
इस अवसर पर साधु संतो के साथ गुरुनानक मंडल द्वारा कुंभ के आमंत्रण पत्र के माध्यम से सभी से आग्रह है किया कि सभी आयोजन में सम्मिलित हों और धर्म लाभ प्राप्त करें एवं समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, राजा शर्मा, भगवानदास ढालिया, दीपचंद तिवारी, विवेक तिवारी, संदीप कल्याणे, जितेन्द्र ठकुरिया, भूरा परोचे, चंदू यादव, विशाल बिछले, अभिषेक मसानी सहित युवा साथी उपस्थित थे।