एसइसीआर के नये जीएम तरुण और रायपुर रेल मंडल के नये प्रबंधक दयानंद ने संभाला पदभार

रायपुर/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नये जीएम तरुण प्रकाश ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया ह। इस नियुक्ति से पहले वे रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं दूरसंचार)/विकास के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा (IRSSE) के 1988 बैच के अधिकारी हैं। 

उन्होंने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक और आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री ली है। प्रबंधन में बिकोन्नी मेलॉन और आईएसबी हैदराबाद से विशेष प्रशिक्षण लिया है । उन्होंने मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों के ख्याति प्राप्त संस्थानों से अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पहले भी प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे हैं। उनके नेतृत्व और तकनीकी दक्षता से रेलवे को उस समय व्यापक लाभ मिला था।

उन्होंने अपनी रेल सेवा की शुरुआत उत्तर रेलवे में सहायक सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के रूप में की थी और इसके बाद विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे उत्तर रेलवे में मुख्य संचार इंजीनियर, मुरादाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं दीं है।

इधर, रायपुर रेल मंडल के नये प्रबंधक दयानंद ने संभाला पदभार
दूसरी ओर रायपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने भी आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। दयानंद 1997 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस -IRTS) के अधिकारी हैं। इससे इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे  कोलकाता में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट एवं मार्केटिंग (सीसीएम -एफएम) (CCM/FM) के पद पर कार्यरत थे। एक जनवरी 2025 को वे रायपुर पहुंचे। सीधे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर रायपुर रेल मंडल के विषय में जानकारी ली। पूर्व मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के साथ औपचारिक भेंट के बाद कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सभी कर्मचारियों से परिचय लेते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। 

वे भारतीय रेलवे के प्रमुख मंडलों में धनबाद एवं दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाणिज्य एवं माल लदान कार्य के गहन अनुभव के साथ कोलकाता महानगर में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है । मंडल रेल प्रबंधक  दयानंद अपनी रेल सेवा के दौरान पूर्व रेलवे – हावड़ा, पूर्व मध्य रेलवे – हाजीपुर एवं दक्षिण पूर्व रेलवे- हावड़ा में पदस्थ रहे । पूर्व मध्य रेलवे-हाजीपुर जोन के धनबाद एवं दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर, सोनपुर, मंडलो में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं पूर्व मध्य रेलवे – हाजीपुर ज़ोन में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट एवं मार्केटिंग) और मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) एवं पूर्व रेलवे – हावड़ा में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट एवं मार्केटिंग) पदों पर पदस्थ रहें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *