Mahakumbh 2025 Live : संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, महाकुंभ में अब तक 60 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

प्रयागराज/ इटली के श्रद्धालु ने कहा- यह बहुत शक्तिशाली है

महाकुंभ मेला में पहुंचे एक इटली के भक्त ने कहा, “यह बहुत शक्तिशाली है। अभी मेरे मन में बहुत सारी भावनाएं, रंग और सब कुछ है। यह भारत में मेरा पहली बार है।’

मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आज महाकुंभ शुरू हो गया है, हम सभी विकसित भारत के साथ-साथ विकसित बिहार की ओर बढ़ेंगे। सभी के मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।”

Maha Kumbh Mela: बिहार से लाखों लोग पहुंच रहे महाकुंभ 

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “बिहार से लाखों लोग महाकुंभ में जा रहे हैं और हमारी सनातन परंपरा में महाकुंभ को बहुत ही शुभ क्षण माना जाता है। हर कोई पवित्र स्नान करने के लिए वहां जा रहा है।”

सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सभी इंतजाम पूरे: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह एक शुभ त्योहार है और बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मैं सभी भक्तों का दिल से स्वागत करता हूं। सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए हैं।”

कुंभ में खोई लड़की की पुलिस ने की मदद

एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा, “हमें सूचना मिली कि एक लड़की खो गई है। वह यहां प्रयागराज में एक छात्रावास में रहती है। हमने उसकी मदद की और उसे गंतव्य तक पहुंचाया।”

60 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।

मेला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट’

उत्तर प्रदेश के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि मेला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सुबह 3 बजे से ही सभी फोर्स तैनात कर दी गई है। स्नान वाले स्थानों पर पूरी पुलिस व्यवस्था है। सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

पौष पूर्णिमा पर 35 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई

 प्रयागराज में महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर आज सुबह 7.30 बजे तक 35 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आंकड़ा जारी किया गया है। 

इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो: डीजीपी प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 आज से शुरू हो गया है, करीब 60 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है। हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सबकुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *