केमिकल प्लांट में लगी भयंकर आग के बाद हुए जोरदार धमाके, डरा देने वाला वीडियो आया सामने


ग्रेटर नोएडा/ ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानें में जुटी। बताया जा रहा है कि केमिकल प्लांट में आग लगने से धमाके भी हुए।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट ग्राम दुजाना रोड़ पर आग लगने की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। इस समय मौके पर लगभग 32 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है।

