लखनऊ: खुद को एसटीएफ बताकर बदमाशों ने युवक को अगवाकर लूटा, दो घंटे तक कार में करते रहे पिटाई
लखनऊ/ एसटीएफ का जवान बताकर आठ से 10 बदमाशों ने शुक्रवार देर रात चिनहट के दयाल फार्म रहमानपुर में रहने वाले आदित्य सिंह के घर पर धावा बोल दिया। बदमाश दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे थे। घर में रखे 2.30 लाख रुपये लूट लिए। दो घंटे तक कार में पिटाई की फिर 25 किमी दूर किसान पथ पर ले जाकर फेंक दिया। थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।मूलरूप से सिद्धार्थनगर के चिलिहिया निवासी आदित्य के मुताबिक रात में सवा एक बजे अचानक बदमाशों के हमले से वह डर गए। शोरगुल सुनकर बगल के कमरे में सो रहे परिचित विशाल व अभिमन्यु ने विरोध किया तो बदमाशों ने असलहा तान दिया और बैग से रकम निकाल ली। इसके बाद बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर तलाशी ली। कुछ और नहीं मिलने पर उन्हें कार में ले गए। बदमाशों ने आदित्य से खाते में रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। उन्होंने बोला कि खाते में पैसे नहीं हैं तो घरवालों को फोन कर 10 लाख रुपये मंगवाने के लिए कहा गया। इन्कार पर बदमाश उनकी पिटाई करते रहे। उनकी चेन व तीन अंगूठी भी उतरवा लीं।
आदित्य का कहना है कि बदमाशों मफलर से चेहरा ढंक रखा था। उनका मुंह भी मफलर से बांध दिया था। बदमाशों ने रात में करीब तीन बजे उन्हें किसान पथ पर गाड़ी से बाहर धकेल दिया। धमकी दी कि अगर पुलिस को कुछ भी बताया तो जान से मार डालेंगे। जाने से पहले उनका डेबिट कार्ड भी छीन लिया।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे बदमाश
आदित्य के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। 6.48 मिनट के वीडियो में छह आरोपी आदित्य को कॉलर पकड़ कर अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं।
आदित्य पर हत्या व अपहरण का दर्ज है मुकदमा
पुलिस की पूछताछ में आदित्य ने बताया कि वह 12 दिन पहले लखनऊ रहने आया था। दोस्त के साथ किराये का कमरा लेकर रहता है। किसान पथ पर उसने कैब बुक करने का प्रयास किया, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सफल नहीं हो पाया। दोस्त को फोन कर बुलाया और घर पहुंचा। आदित्य पर हत्या, अपहरण और मारपीट का केस दर्ज है। वर्ष 2020 में उसे हत्या के आरोप में बाल सुधार गृह भेजा गया था। 2022 में वह अपहरण और मारपीट के मामले में जेल गया था।