संजय पांडे के लिए प्रचार में मंत्री केदार कश्यप कूदे चुनावी समर में
शहर में दिखने लगा मंत्री केदार कश्यप का जलवा =
= रेखा पांडे भी निकली पति संजय के लिए वोट मांगने =
= पहले दिन नगर के सात वार्डो में किया जनसंपर्क =
*जगदलपुर।* भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने चुनाव प्रचार के पहले दिन सात वार्डो में जनसंपर्क किया। प्रदेश के वन मंत्री व चुनाव संचालक केदार कश्यप भी अपनी टीम के साथ चुनावी समर में कूद गए हैं। संजय की संजय पांडे की पत्नी रेखा पांडे ने भी महिलाओं की टीम के साथ डोर टू डोर संपर्क कर पति के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है।
प्रवीर वार्ड में पार्षद प्रत्याशी योगेश सिंह ठाकुर के पक्ष में केदार कश्यप और कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर वोट मांगा। खड़गघाट स्थित माता मंदिर में महापौर व पार्षद प्रत्याशी ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। वार्ड में स्थित मातागुड़ी से कार्यकर्ताओं की टोली निकली जो कि पूरे वार्डो का भ्रमण करती हुई विजय वार्ड पहुंची। यहां पार्षद प्रत्याशी भारती श्रीवास्तव ने बाजे गाजे के साथ वार्ड में रैली निकाली। समाज के हर वर्ग के लोगों ने संजय व भारती को भरपूर जनसमर्थ दिया। इसके साथ ही शनिवार को शिव मंदिर वार्ड, भैरम देव वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, सिविल लाइन वार्ड में जनसंपर्क किया गया। संजय पांडे के साथ सभी वार्डो के प्रत्याशी भी शामिल हुए, जिनमें निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी, राणा घोष, खेमसिंह देवांगन, नीलिमा दत्ता प्रमुख हैं। जनसंपर्क के बाद संजय पांडे ने सामाजिक बैठक भी ली। सिंधी समाज, क्षत्रिय समाज, करण समाज सहित अनेक संघ संगठनों की बैठक ली गई। बैठक में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। केदार कश्यप जब वार्डों में पहुंचे तो उन्हें देखने और उनसे हाथ मिलाने युवा लालायित हो उठे। दर्जनों युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मंत्री केदार कश्यप ने माता, बहनों, युवाओं सुर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा सुशासन एवं जगदलपुर के समग्र विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। केदार कश्यप के मैदान में उतर जाने से संजय पांडे की ताकत और ज्यादा बढ़ गई है