शहर के विकास के वोट मांग रहे हैं मलकीत सिंह गैदू
जीत का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गैदू ने शुरू किया जनसंपर्क =
*शहर के सर्वश्रेष्ठ विकास हेतु कांग्रेस को चुने,वार्डवासियों से मांगा जीत का समर्थन..*
*जगदलपुर।* नगर पालिका निगम से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू नगर के विकास के लिए लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं।
मलकीत सिंह गैदू ने आज पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ महाराज प्रवीरचंद्र भंजदेव वार्ड पहुंचकर सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने सघन जनसंपर्क शुरू किया।इस अवसर पर श्री गैदू ने महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव वार्ड के युवा पार्षद प्रत्याशी जाहिद हुसैन को जिताने व जगदलपुर में कांग्रेस का महापौर बनाने हेतु कांग्रेस को प्रचंड मतों से विजयी बनाने हेतु वार्डवासियों से अपील कर समर्थन मांगा।
इस दौरान मलकीत सिंह ने कहा मुझे कांग्रेस पार्टी ने मुझे जगदलपुर से महापौर प्रत्याशी के लिए टिकट दिया है, जिसमें मै पूरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से इस बार नगर निगम में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हमारा सबसे पहला कदम शहर के समस्त वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। हम सभी एक नए विजन के साथ शहर को सुंदर, समृद्ध व बेहतर बनाने का हरदम प्रयास करेंगे। विकसित जगदलपुर बनाएंगे। श्री गैदू ने कहा आप सभी वार्डवासी वार्ड के युवा पार्षद प्रत्याशी जाहिद हुसैन को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं ताकि आपके वार्ड में किसी भी किस्म की समस्या न होने पाए एवं वार्ड का बेहतर विकास हो सके। साथ ही नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनाकर कांग्रेस का विजयी परचम लहराएं। हनुमान मंदिर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, अनवर खान, राजीव शर्मा, सेमियल नाथ सहित अन्य मौजूद रहे।
*बॉक्स*
*दीपक बैज ने कसी कमर*
नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, जनपद व जिला पंचायतों में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कमर कस ली है। श्री बैज कांग्रेस के चुनावी अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रत्याशियों को भाजपा के हथकंडों से अलर्ट रहने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं। आज पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह को प्रोत्साहित करने खुद जगदलपुर पहुंचे हैं। वे सभी कांग्रेस नेताओं के साथ राजीव भवन जगदलपुर में बैठक लेकर आवश्यक चुनावी दिशा निर्देश देने वाले हैं। ऎसी संभावना भी है कि दीपक बैज कुछ वार्डों का भ्रमण कर जनता से महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। दीपक बैज के जगदलपुर आने से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश और भी हाई हो गया है।