सबके मुंडी, सब बर हेलमेट के लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

नवाजे गए जागरूक नागरिक और विद्यार्थी =

*जगदलपुर।* 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर लालबाग जगदलपुर में 31 जनवरी को किया गया। उक्त समापन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बस्तर संभाग कमिश्नर  डोमन् सिंह, बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी, कलेक्टर बस्तर हरिश एस, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा थे।

        स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, मीडिया, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, सड़क सुरक्षा मितान, गुड सेमेरिटन व आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रतिभागी 95 छात्र-छात्राओं जिन्होने यातायात से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें तथा गुड सेमेरिटन (सड़क दुर्घटना के घायलों के मदद करने वाले), सड़क सुरक्षा मितान, सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात जागरूकता के दरम्यान अच्छे कार्य करने वाले अधि/कर्मचारी एवं आम जनता कुल करीब 200 लोगों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र व निशुल्क हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भी 11 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के दरम्यान 100गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र के साथ हेलमेट देकर सम्मानित किया गया,था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ दोपहिया वाहन चलाते समय आम जनता को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना रहा। ताकि सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाले मौतों से लोगों की जान बचाई जा सके। समापन दिनांक को स्कूली छात्र-छात्राओं ने यातायात से संबंधित नृत्य-संगीत की भी प्रस्तुति दी। इस तरह से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जो 30 दिवस तक सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों को जागरूक करने के संबंध में महत्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास किए गए। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने आम जनता से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय ओव्हर टेक न करें, कार चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करें, सड़क दुर्घटना के घायलों को तत्काल मदद करें एवं हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। बस्तर पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता के कई कार्यक्रमों आयोजन किया।प्रमुख रूप से बाईक हेलमेट रैली, स्कूल कॉलेजों में यातायात जागरूकता, सप्ताहिक हाट बाजार में बैनर पोस्टर के माध्यम से यातायात जागरूकता, आटो, टैक्सी, ट्रैक्टर, बस, टिप्पर, पीकप चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराना, ड्राईविंग लायसेंस बनाने का शिविर, आटो एवं अन्य छोटी वाहनों में पोस्टर, पाम्पलेट चिपकाकर लोगों को यातायात जागरूक करना, यात्री बसों की चेकिंग कर उनकी खामियों को दुर करने हेतु जागरूकता, सड़क सुरक्षा झांकी का गणतंत्र परेड में सम्मिलित होना, नुक्कड़ नाटक, आवारा मवेशियों में रेडियम सबेल्ट लगाना, वाहनों के दस्तावेजों की जांच एवं चालकों को समझाइश, स्कूल कॉलेजों में प्रतियोगिता निबंध, स्लोगन, भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, क्विज, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत करना, स्कूली छात्रों के साथ मिलकर यातायात जागरूकता रैली, बस, टैक्सी, आटो, टेक्टर, ट्रक चालक का प्रशिक्षण शिविर, गुड सेमेरिटन का सम्मान, सड़क किनारे के पेड़ पर रेडियम ट्री रिफलेक्टर लगाना, सारथी दिवस पर वाहन चालकों का सम्मान, माय भारत युवा टीम के 22 सदस्यों को ट्रैफिक नियम के संबंध में प्रशिक्षण, वाहनों में रेडियम रिफलेक्टर लगाना आदि कार्यक्रम किया गया है। पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा भी समापन अवसर पर आम जनता से अपील की गई कि लोग सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक  नियमों का पालन करें। तथा सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाले मौतों से लोगों की जान बचाई जा सके और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम वाहन चलाते समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र- छात्राएं, शिक्षक, सड़क सुरक्षा मितान, गुड सेमेरिटन, आम जनता के अलावा पुलिस तथा प्रशासन व यातायात के स्टाफ उपस्थित रहे। से लोगों की जान बचाई जा सके। इस तरह से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जो 30 दिवस तक सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों को जागरूक करने के संबंध में महत्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास किया गया। सभी अतिथियों ने आम जनता से अपील की है कि लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। शराब पीकर वाहन न चलावें, ओव्हर स्पीड पर वाहन न चलावें, वाहन चलाते समय ओव्हरटेक न करें, कार चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करें, सड़क दुर्घटना के घायलों को तत्काल मदद करें एवं हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *