सुशासन और समग्र विकास के लिए नगर में भाजपा सरकार जरूरी: केदार कश्यप*
प्रभारी मंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए किया दंतेवाड़ा में जनसंपर्क =
*जगदलपुर।* नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने दंतेवाड़ा पहुंचे वन मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल, बचेली व दंतेवाड़ा नगरपालिका क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।साथ ही जनसम्पर्क कर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी, जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष गुप्ता व दंतेवाड़ा नगर पालिका चुनाव प्रभारी बृजमोहन देवांगन ने भी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये चुनाव विकास एवं सुशासन के संकल्प का चुनाव है। हमारे कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से जुटें हुए हैं, घर-घर पहुंच रहे हैं, सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं और मतदाताओं में भाजपा के प्रति जो उत्साह है और हम सभी कार्यकर्ताओ के मेहनत से भाजपा की जीत निश्चित है। डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से पहले दंतेवाड़ा पनिशमेंट जिले के रूप में जाना जाता था। आज दंतेवाड़ा में जो कार्य हुए है वो दुनिया में कही से भी कोई व्यक्ति आकर देखता है तो आश्चर्य से कहता है ये है दंतेवाड़ा है। मंदिर कॉरिडोर, वन मंदिर, एजुकेशन हब, लाइवलीहुड कालेज एवं अन्य विकास कार्यो से दंतेवाड़ा की तस्वीर बदलने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। दंतेवाड़ा के सुशासन और समूचे विकास के लिए ट्रिपल इंजन वाली भाजपा सरकार जरूरी है |