रायपुर में आधी रात रशियन युवती का ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’: नशे में धुत होकर बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर

रायपुर / राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर बीती रात को रशियन युवती ने जमकर बवाल काटा। आधी रात रशियन युवती नशे में धुत होकर स्कूटी सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच कार सवार रशियन युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक पुलिस उसे समझाती रही। फिर पकड़कर थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे। दोनों ही नशे में धुत थे। कार रशियन युवती चला रही थी। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे तीन युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए, जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं।पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कार को रुकवाया। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर तेलीबांधा पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंच गई। इस दौरान कार चालक रशियन युवती ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक पुलिस उसे समझाती रही। फिर कुछ देर बाद पुलिस ने उसे और कार में सवार युवक को हिरासत में लिया। दोनों के नशे में होने के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि घटना आधी रात की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी है। कार में भारत सरकार लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद इसमें ड्रिंक एंड ड्राइव की धारा भी जोड़ी जाएगी।घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवती गलती करने के बाद भी वहां मौजूद पुलिस वालों से बहस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *