दलपत सागर वार्ड में जीत का चौका लगाने बेताब हैं नरसिंह राव

दलपत सागर वार्ड से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी हैं नरसिंह राव =

*जगदलपुर।* निकाय चुनाव में जगदलपुर से लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके भाजपा के पार्षद प्रत्याशी नरसिंह राव इस बार जीत का चौका लगाने बेताब हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी सिविल इंजीनियर निकेत राज झा की कड़ी चुनौती के बावजूद नरसिंह राव अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

           नरसिंह राव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।पार्षद चुनाव में अब तक अजेय रहते आए नरसिंह राव इस बार भी अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं। उनका कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के दिशा निर्देश पर हम यह चुनाव भी आवश्य जीतेंगे।लगातार 3 बार वह दलपत सागर वार्ड से पार्षद चुने जा चुके हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि इस बार कांग्रेस के इंजीनियर प्रत्याशी निकेत राज झा के चुनाव में उतरने से मामला थोड़ा उलझ गया है क्योंकि कांग्रेस भी इस बार जीत हेतु कोई कसर नहीं छोड़ रही है। निकेत राज झा लगातार वार्ड के मतदाताओं से जीवंत संवाद बनाए हुए हैं। श्री झा के पक्ष में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू भी वार्ड में दौरा कर चुके हैं। वहीं बीजेपी से प्रत्याशी नरसिंह राव कहते है कि चौथी बार भी वार्ड से हमारी पार्टी भाजपा ही जीत दर्ज कराएगी, और हम जीत के बाद अपने वार्ड की मूलभूत समस्याओं को दूर कर वार्डवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की सामान्य सभा बैठकों में नरसिंह राव पूरी मुखरता के साथ जनहित के लिए आवाज उठाते रहे हैं। उनकी सक्रियता का लाभ इस चुनाव में उन्हें मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *