दिल्ली के गांजा तस्कर बंटी बबली बस्तर में गिरफ्तार

कार में गजब जुगाड़ लगाकर कर रहे थे गांजा की स्मगलिंग =

*-अर्जुन झा-*

*जगदलपुर।*  बस्तर जिला पुलिस ने दिल्ली के एक ऐसे गांजा तस्कर बंटी बबली को गिरफ्तार किया है, जो कार में गजब जुगाड़ लगाकर गांजे की तस्करी कर रहे थे। इस जोड़े की कार से करीब सात लाख रुपए का 68 किलो गांजा बरामद किया गया है। यह कामयाबी बस्तर की नगरनार थाना पुलिस ने हासिल की है।

         त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर सरहदी राज्य उड़ीसा से छत्तीसगढ में होने वाले अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। इस टीम द्वारा गांजा तस्करों की लगातार धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में 7 फरवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर वैगन आर कार कमांक डीएल-1 आरटीसी 2-6218 को रोका गया। कार में एक पुरूष एवं एक महिला गांजा लेकर उड़ीसा राज्य की ओर से थे।कार सवार युवक राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली और अर्जिना बीबी पति आलेम नदाफ निवासी नदाब पारा न्यू नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। कार की सीट के नीचे, डिक्की एवं कार के दरवाजे के अंदर गांजा के 48 पैकेट बरामद हुए। गांजे का वजन 67.990 किलोग्राम निकला और उसकी कीमत 6 लाख 80 हजार रूपए आंकी गई है। गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार की कीमत 3 लाख रूपए और 15 हजार मूल्य के दो मोबाईल फोन समेत कुल 9 लाख 95 हजार रुपए का माल आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ है।

रूपये को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। इस मामले को पकड़ने में नगरनार थाना इंचार्ज निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उप निरीक्षक सतीश यदुराज, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक विकास सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वर साहू, आरक्षक विक्रम उरांव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *