उतई नगर पंचायत प्रचार के आखरी दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने दिखाया अपना दम

सबके अपने अपने दावे

*मतदाताओं के दिलों पर कितना होगा इनकी रैलियों का असर 

उतई (Swarnim Savera) /- रविवार को उतई नगर पंचायत में प्रचार का आखरी दिन था। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू ने बाइक में सवार होकर बड़ी संख्या में युवाओं के साथ बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को  अपनी जीत के लिए भाजपा के कमल को खिलाने का आव्हान करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आशीर्वाद मांगा। हीरा देवी वर्मा कांग्रेस की रैली में चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार के बीच मतदाताओं से पक्ष में मतदान की अपील करते हुए भारी मतों से जिताने के लिए सहयोग मांगा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की कुसुम देवांगन ने भी महिला, पुरुष और युवा साथियों के साथ बाइक रैली निकालकर मतदाताओं से पक्ष में मतदान की अपील की। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता रूपनारायण शर्मा भी पीछे नहीं रहीं उन्होंने पैदल अपनी सेना लेकर मतदाताओं से सीधे जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सघन संपर्क करते दिखाई दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *