जगदलपुर शहर को बनाएंगे हर मामले में नवर वन: संजय पांडे*

भाजपा प्रत्याशी पांडे ने जारी किया वीडियो संदेश =

*जगदलपुर।* नगरीय निकाय चुनाव को 11 फरवरी को मतदान होना है और  चुनाव प्रचार थम चुका है। इस बीच जगदलपुर नगर निगम से भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने आज एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि वे महापौर बनने के बाद जगदलपुर शहर को हर मामले में नंबर वन बनाएंगे।

          चुनाव प्रचार थमने के बाद भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने आज सोमवार को शहर के मतदाताओं के नाम वीडियो संदेश जारी कर महापौर बनने के बाद की अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए शहर के लोगों से नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आप सबने अथाह प्यार देकर मुझे लगातार चार बार पार्षद बनाकर मुझे नगर निगम में भेजा। अपने दायित्व का निर्वाह मैंने ईमानदारी से किया। विपक्ष में रहते हुए भी मैंने वार्ड विकास के लिए यथा संभव प्रयास किया।कांग्रेस के दस वर्षीय कुशासन में हमारा शहर काफी पिछड़ गया है। कांग्रेस ने शहर की कई विकास योजनाओं को रोक दिया। आपका पूर्ववत स्नेह मुझे और नगर के सभी 48 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को अपेक्षित है। संजय पांडे ने स्वयं को और भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम में भाजपा की सत्ता आने पर जगदलपुर को स्वच्छ, सुंदर और धूल मुक्त बनाकर स्वच्छता रैंकिंग में शहर को नंबर वन बनाएंगे, शहर की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित किया जाएगा, बिना भेदभाव किए हर वार्ड में विकास कार्य कराए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना के अटका कर रखे गए कार्य को आगे बढ़ाएंगे, शहर को शुद्ध और साफ पानी चौबीस घंटे मिले इसके लिए ठोस पहल की जाएगी। स्ट्रीट लाईट व्यवस्था और भी बेहतर बनाएंगे, पार्को व जलाशयों को सुंदर, आकर्षक और रमणीय बनाया जाएगा, युवाओं और बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया कराने स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और मैदानों को व्यवस्थित बनाया जाएगा। बाजारों में फूटकर व्यापारियों और ग्राहकों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। श्री पांडे ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें हैं, जगदलपुर नगर निगम में भी भाजपा की सत्ता आ जाएगी तो ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के पहिये को तेज गति से आगे बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *