मतदान के महाकुंभ में शतायु गंगा दादा का योगदान
![](https://swarnimsavera.com/wp-content/uploads/2025/02/m-13-1024x461.jpg)
![](http://swarnimsavera.com/wp-content/uploads/2025/02/m-13-1024x461.jpg)
102 वर्षीय गंगा सिंह ठाकुर ने भी किया मतदान =
*-अर्जुन झा-*
*जगदलपुर।* इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ और पवित्र गंगा मैया की चर्चा पूरी दुनिया में है। पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने सनातनी भारतीय ही नहीं, बल्कि अलग अलग धर्मों को मानने वाले विदेशी भी सैकड़ों की तादाद में प्रयागराज धाम पहुंच रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में बीते लगभग माह भर से चल रहे मतदान के महाकुंभ का आज मंगलवार को समापन हुआ। मतदान के इस महाकुंभ में आज एक अद्भुत और प्रेरक नजारा देखने को मिला। नगर के बालाजी वार्ड के 102 वर्षीय बुजुर्ग गंगा सिंह ठाकुर भी बिना किसी का सहारा लिए मतदान करने पहुंचे थे। कर्तव्य विमुख और आलसी युवा पीढ़ी को गंगा सिंह ठाकुर जी से प्रेरणा लेनी चाहिए, तभी हमारा जगदलपुर, हमारा बस्तर, हमारा छत्तीसगढ़ और हमारा प्यारा देश भारत आगे बढ़ पाएगा। जब गंगा सिंह ठाकुर मतदान करने पहुंचे तब मतदान केंद्र के सामने पार्षद प्रत्याशी बी. ललिता राव कांग्रेस, हरीश पारख भाजपा और राजा तिवारी निर्दलीय मौजूद थे। इन तीनों ने गंगा दादा के साथ तस्वीर खिंचवा कर इस अनमोल पल को अपनी जिंदगी की धरोहर बना लिया।
![](https://swarnimsavera.com/wp-content/uploads/2025/01/54.jpg)