बड़ईगुड़ा टोल प्लाजा मे मची है लूट खसोट

जगदलपुर।* बस्तर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़ईगुड़ा टोल प्लाजा मे वाहन चालकों से जमकर लूट खसोट की जा रही है। ज्यादा रकम देने से इंकार करने पर टोल प्लाजा के कर्मी गुंडागर्दी पर उतर आते हैं और पुलिस के हवाले करने की धमकी देते हैं। 

        घाटलोहंगा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे स्थित बड़ईगुड़ा टोल प्लाजा को घाटलोहंगा टोल प्लाजा के नाम से भी जाना जाता है। इस टोल प्लाजा को बेजा उगाही का अड्डा बना लिया गया है। टोल नाके से गुजरने वाली गाड़ियों से फास्टैग सेंसर खराब होने का हवाला देकर फास्टैग वाली गाड़ियों से टैक्स के नाम पर दुगनी रकम वसूल की जा रही है। टोल प्लाजा के काउंटर पर बैठने वाली महिला स्टाफ वाहन चालकों से मोलभाव करके रकम लेती है। इसके बावजूद वह रसीद नहीं देती है और तरह तरह के बहाने करती है।अगर वाहन चालक मुंहमांगी रकम देने में आनाकानी करता है तो टोल पर खड़े स्टाफ झगड़ा करते हुए दवाब बनाने लग जाते हैं और पुलिस बुलाने की धमकी तक देते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह चल रही सरेआम लूट से सभी तरह के वाहनों के चालक और मालिक परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है या फिर वे भी इस लूट मे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *