आईपीएस-2025 का भव्य समापन

Raipur (Swarnim Savera) /- एनटीपीसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय विद्युत स्टेशन (आईपीएस-2025) ओएंडएम सम्मेलन 15 फरवरी, 2025 को टेक्नोगैलेक्सी पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ।
उल्लेखनीय है कि टेक्नोगैलेक्सी प्रदर्शनी में कुल 59 स्टॉल (43 विक्रेता श्रेणी और 16 एनटीपीसी के)
ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया, जिसे विद्युत पेशेवरों ने खूब सराहा।
समापन सत्र में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री रवींद्र कुमार, निदेशक (प्रचालन); श्री पी के मिश्रा,
क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-II एवं ऐश एनआई), श्री ए के मनोहर, कार्यकारी निदेशक –
प्रचालन सेवाएँ; श्री यू एच गोखे, कार्यकारी निदेशक (यूएसएससी) और निर्णायक मंडल के सदस्यों ने
एनटीपीसी श्रेणी में पूर्वी क्षेत्र-II, भुवनेश्वर को टेक्नोगैलेक्सी विजेता ट्रॉफी प्रदान की, इसके अलावा
एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र-II, नवा रायपुर और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड को क्रमशः दूसरा और
तीसरा पुरस्कार प्रदान किया।
गणमान्य व्यक्तियों ने विक्रेता श्रेणी में मेसर्स गुब्बी सिविल इंजीनियरिंग, मेसर्स जन्यु टेक और
मेसर्स मिस्ट रेजोनेंस को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर टेक्नोगैलेक्सी ट्रॉफी भी
वितरित की।
तीन दिवसीय सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय-21, राष्ट्रीय-143 और एनटीपीसी-262 श्रेणियों में कुल 426
शोध-पत्र प्राप्त हुए। हालांकि, विभिन्न विषयों पर कुल 90 शोध-पत्र (अंतर्राष्ट्रीय-11, राष्ट्रीय-26 और
एनटीपीसी-53) प्रस्तुति के लिए चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *