ऐतिहासिक देव बलौदा शिव मंदिर में हिमानी वासनिक द्वारा भरथरी की भव्य प्रस्तुति


भिलाई। महाशिवरात्रि पर्व के अंतर्गत ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा में अंचल की नवोदित एवं सुविख्यात भरथरी गायिका हिमानी वासनिक द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई। प्रसिद्ध भरथरी गायिका रेखा देवी जल क्षत्रिय के सानिध्य में भतृ हरि की मौलिक लोक गाथा की बारीकियां सीख कर मंचीय प्रस्तुति देने वाली कलावंती परिवार में जन्मी हिमानी ने विशिष्ट अंदाज में पूरी भाव भंगिमा के साथ अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित लोक गायिका कविता वासनिक की सुपुत्री हिमानी ने छत्तीसगढ़ की दुर्लभ लोक विधा भरथरी को पुनर्स्थापित कर उसे नित्य नए आयाम दे रही हैं। प्रस्तुति में उनके साथ मंचीय सहभागी के रूप में मोहित चंद्राकर हर्ष मेश्राम चंद्रकांत निर्मलकर विष्णु साहू दिनेश साहू राकेश सिन्हा और गीतिका डोंगरे शामिल थे।

