सरस्वती साहू के हाथों में उतई नगर पंचायत की सत्ता

उतई की चौथी अध्यक्ष बनी सरस्वती साहू
*अध्यक्ष के साथ भाजपा के दस कांग्रेस के तीन और जेसीपी के दो पार्षदों ने ली शपथ
*शपथ लेने के बाद जय श्रीराम के नारे से गूंजा नगर पंचायत परिसर
उतई /- उतई की जनता द्वारा चुनी गई भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की नगर सरकार का शपथ ग्रहण दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सबसे पहले यहां के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत कर आई सरस्वती नरेन्द्र साहू उसके बाद क्रमवार पंद्रह वार्डों के पार्षदों को नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई।इस समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने यहां की जनता को बताया कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के कारण इस नगर में विकास को नई गति मिलेगी। सांसद विजय बघेल ने चुनावी मैदान में घटने वाली गतिविधियों पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि चुनाव लड़ना तो कठिन है ही उससे कहीं अधिक चुनाव जीतना कठिन होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प लेकर भारत में विकास की जो नई इबारत लिखी जा रही है उसका स्मरण कराते हुए कहा कि जनता ने हमें विश्वास के साथ जिस दायित्व को सौंपा है,हम सभी को उसी दिशा की ओर अग्रसर हो उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने अपनी पूरी ताकत झोंक देनी होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री छग रमशिला साहू ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने विचारों से अवगत कराया। पार्षदों में भाजपा से सोमेन्द्र सोनू राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू, सतीश कुमार चंद्राकर, लता सोनवानी, भीमसेन सिन्हा,खूबी राम साहू, शिवनारायण देशमुख, अनिता नीलम गढ़े, संगीता रजक, सुनीता गौतम चंद्राकर, कांग्रेस से रामशिला नेताम, राकेश साहू, द्वारिका साहू, जेसीपी से विजयलक्ष्मी साहू और शिव कुमार ठाकुर ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उतई जीवन लाल साहू, गौरी चंद्राकर, डिकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित थे।

