08 मार्च 2025 को एसीसी अदानी सीमेंट जामुल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया



जामुल /- 08 मार्च 2025 को एसीसी अदानी सीमेंट जामुल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री सुदीप्त मंडल एवं विशिष्ट आतिथि संगिनी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मोमिता मंडल थीं. इस अवसर पर हेड एच. आर
श्री रामेश उदपुड़ी हेड प्रोडक्शन अनिल कुमार तथा कारखाने में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारी
उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री सुदीप्त मंडल ने एसीसी अदानी प्रबंधन द्वारा
महिलाओं को रोजगार में आगे बढ़ाने तथा सीएसआर के माध्यम से दिये जा रहे प्रशिक्षण की
सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्य से महिलाआये को स्वावलंबी बनने तथा आगे बढऩे
में मदद मिलेगी। उन्होने एसीसी द्वारा महिला उत्थान एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की
भूरी भूरी प्रशंसा की एवं महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। श्रीमती मोमिता मंडल ने अपने उदबोधन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की
उन्होंने कहा महिलायें स्वावलम्बी होकर परिवार का और समाज का विकास स्वयं कर सकती हैं। उन्होंने
महिला शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि शिक्षा ही वह औजार है जो कि हमें सशक्त बनाता है इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने एसीसी द्वारा द्वारा महिला शसक्तीकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि एसीसी भविष्य में भी महिला शसक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम की शुरूआत केक कटिंग करने के साथ हुयी तथा सभी महिला कर्मचारियों को लंच कराने के पश्चात् गिफ्ट दिया गया

