नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

कबीरधाम/ कबीरधाम जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आज रविवार को  आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का है। कबीरधाम एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि 24-25 नवंबर 2024 की रात से उनकी लड़की घर से गायब है। शिकायत बाद पुलिस ने जांच शुरू किया। 

जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि नाबालिग को आरोपी अजय कुमार पिता शिवनाथ बघेल (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम कुकदुर ने पुणे (महाराष्ट्र) में छिपाकर रखा है। पुलिस टीम ने आरोपी को पुणे के मूर्ति पार्क, वहिल नगर, डुडुलगांव, थाना दिघी, जिला पिंपरी चिंचवड़, महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया। वहीं, नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी अजय कुमार बघेल ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर पुणे ले गया। वहां, जबरन शारीरिक संबंध बनाए। मामले में पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित किए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 64(2)(एम), 64(2)(आई), 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *