हनुमान जन्मोत्सव पर जय श्री हनुमान, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा डुंडेरा


Bhilai/ धर्म के प्रवाह की झलक डुंडेरा के नवयुवकों व ग्रामवासियों में हनुमान जन्मोत्सव पर दिखाई दी। हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के बाद जय मां कालिका ग्रुप बघेरा दुर्ग के कलाकारों की नौ दुर्गा के स्वरूपों में नृत्य करती झांकी के साथ निकली शोभायात्रा ने सबका मन मोह लिया। भजन संध्या पर एल साइन क्रिएशन दुर्ग के गायकों ईश्वर पटेल, शिवम और नीलू यादव की गायकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करके देर रात तक मंच से दूर नहीं होने दिया।हनुमान जन्मोत्सव के सहभागी बने पूर्व गृहमंत्री
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारे वेद पुराण व शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी शाश्वत सत्य देव माने जाते हैं। उन्हें माता सीता से अजर अमरता का वरदान मिला है और इस संसार में उन्हें आज भी अमर माना जाता है,इसलिए इसे हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाना उचित होगा क्योंकि जयंती किसी व्यक्ति विशेष की स्मृति से संबंधित होती है। उन्होंने डुंडेरा के आयोजन समिति के नवयुवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नई पीढ़ी का धार्मिक कार्यों के प्रति झुकाव हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन को सार्थक करता है और निश्चित तौर पर यह अनुकरणीय पहल उन भटके हुए युवाओं के लिए प्रेरणा बने यही हम हनुमान जी से प्रार्थना करें।हनुमान जन्मोत्सव समिति गुड़ी धाम डुंडेरा के सदस्य कुणाल साहू, पुकेश्वर यादव, साहिल साहू, अंकित साहू, हर्ष चंद्राकर, सोनू यादव, नीरज यादव, दर्शन देवांगन, अंकुश साहू, टिकेश साहू, कमलेश साहू, प्रतीक कुमार, योगेश यादव, गोवर्धन साहू, रमाकांत साहू, सागर साहू, सागर यादव, दीपक साहू, गोपाल यादव, बंटी साहू, रूपेश साहू, अजय बंजारे, भावेश साहू, गुलशन साहू, योगेश साहू, तुकेश साहू, दुष्यंत साहू, सनत श्रेय, रूपेश साहू, मयंक निर्मलकर, यशु कुमार, लाकेश साहू, चेतन साहू,दिलेश्वर यादव, देवमणि साहू ने ग्रामवासी डुंडेरा का उत्साह बढ़ाने पर आभार प्रकट किया।

