वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़: पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी, पांच लोगों को पकड़ा
हरियाणा 04 April (Swarnim Savera) ,, जींद सिविल लाइन थाना व महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोहाना रोड के देर शाम को दो होटलों पर छापेमारी कर वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 2 महिलाओं सहित पांच लोगों को काबू करते हुए 6 लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड के मधुर तथा मिलन होटल में वेश्यावृत्ति होती है। सूचना के आधार पर महिला थाना तथा सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों होटलों पर छापेमारी की तो वहां पर दो महिलाएं दो व्यक्तियों के साथ कमरों में आपत्तिजनक हालात में पाई गई। जिस पर पुलिस ने महिलाओं उनके साथ पकड़े गए व्यक्तियों तथा होटल मालिकों को काबू कर लिया।
मिलन होटल से पकड़े गए व्यक्ति की पहचान डिफेंस कॉलोनी निवासी तथा महिला की पहचान पिल्लूखेड़ा थाना इलाके की महिला के रूप में हुई, वही मधुर होटल में स्थानीय महिला के साथ सदर थाना तथा पिल्लूखेड़ा इलाके का एक व्यक्ति पकड़ा गया। पुलिस ने होटल मालिक को भी काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति तथा महिलाएं जिले के ही रहने वाले हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला थाना प्रभारी की शिकायत पर पकड़ी गई दोनों महिलाओ तथा चार पुरुषों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना की जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर होटलों में छापेमारी की गई थी! जहां से दो महिलाओं समेत पांच लोगों को काबू किया गया है। होटल मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।