अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, मायके पक्ष ने देखे गले पर निशान तो…
रोहतक 04 April (Swarnim Savera) ,, हरियाणा के रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव इंद्रगढ़ में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के ताऊ एवं भैणी महाराजपुर के पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार का आरोप है कि उसकी भतीजी की पति, सास, देवर व देवरानी ने गला घोंट कर हत्या की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक भैणी महाराजपुर निवासी कृष्ण ने दी शिकायत में बताया कि साल 2014 में उसने अपनी भतीजी 27 वर्षीय ज्योति की शादी इंद्रगढ़ निवासी कपिल के साथ की थी। कपिल खेतीबाड़ी का काम करने के साथ दुकान भी चलाता है। शादी में 15-16 लाख रुपये दान दहेज दिया था। उसकी भतीजी के दो बेटे हैं, एक की उम्र सात तो दूसरे पांच साल है।
इतना ही नहीं, भतीजी को बेटा होने पर ढाई लाख रुपये का सामान दिया था। इसके बावजूद उसकी भतीजी को तंग किया जा रहा था। वे कई बार समझाकर आए, लेकिन ससुराल पक्ष का उत्पीड़न नहीं कम हुआ।
पूर्व सरपंच कृष्ण ने बताया कि दो अप्रैल को शाम छह-सात बजे भतीजी ज्योति का फोन आया था। कह रही थी कि कड़ों के लिए उसे काफी तंग किया जा रहा है। एक बार आप आ जाओ। इसके बाद ज्योति ने अपने पिता शिवकुमार के पास भी फोन किया। उसने भतीजी को कहा कि कल आएंगे। सभी ठीक-ठाक कर देंगे।
वहीं, सोमवार दोपहर करीब एक बजे ज्योति के पति कपिल का फोन आया। बोला, हार्ट अटैक से ज्योति की मौत हो गई है। दाह संस्कार की तैयारी कर रह रहे हैं। वे तुरंत गांव पहुंचे। वह अपने भाई शिवकुमार, राज सिंह, जय भगवान व मेरे भतीजे जोगेन्द्र, साहिल व अमित व अन्य परिवार के सदस्य गांव इन्द्रगढ़ पहुंचा। ससुराल पक्ष अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। मायके पक्ष ने देखा की भतीजी के गले पर रस्सी के निशान थे।
पूर्व सरपंच का कहना है कि वे गांव पहुंचे तो उनको घर में घुसने नहीं दिया। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर की। पुलिस हेल्पलाइन की गाड़ी के अलावा लाखनमाजरा थाने से पुलिस पहुंची। एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पति कपिल, सास, देवर व देवरानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
विवाहिता की हत्या हुई है या आत्महत्या, यह पोस्टर्माटम के बाद पता लग सकेगा। फिलहाल मृतक के ताऊ के बयान पर पति, सास, देवर व देवरानी के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश का केस दर्ज करने का मामला दर्ज किया है। -सिंह, प्रभारी थाना लाखनमाजरा