स्वरूपानंद महाविद्यालय में नीट की निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ

Bhilai, 20 April, (Swarnim Savera) / स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में नीट की निःशुल्क कोचिंग आरंभ हुआ। श्री रवि सिंग चौहान विषय विशेषज्ञ रसायन शास्त्र शासकीय विद्यालय साजा के व्याख्याता ने कक्षायें ली। श्री रवि सिंग चौहान स्वरूपानंद महाविद्यालय, शिक्षा विभाग के एलुमनाई है। महाविद्यालय से डॉ. रजनी मुदलियार विषय विशेषज्ञ रसायन शास्त्र, डॉ. शिवानी शर्मा विषय विशेषज्ञ बॉयोलाजी, डॉ. शमा अफरोज बेग विषय विशेषज्ञ बॉयोलाजी, डॉ. वीना सिंग राजपूत विषय विशेषज्ञ एनाटाँमी, टी बबीता विषय विशेषज्ञ भौतिकी शास्त्र, श्रीमती सुनीता शर्मा विषय विशेषज्ञ प्राणी शास्त्र, डॉ.स्वेता गायकवाड़ विषय विशेषज्ञ वनस्पति शास्त्र, स.प्रा.मोनिका मेश्राम, स.प्रा.अमित साहू, स.प्रा.योगिता लोखंडे, स.प्रा.संजना सोलोमन, स.प्रा.सीमा राठौर, बॉयोलाजी की कक्षायें ले रहे है। स.प्रा.श्रीमती शायनी विषय विशेषज्ञ एनाटाँमी, स.प्रा.डॉ. रेनु जे. जार्ज जेनेटिक्स, स.प्रा.कु. जयश्री एनाटाँमी की कक्षाएँ ले रहे है।
निःशुल्क कोचिंग कक्षा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि शिक्षक बहुत ही अनुभवी है व उनकी पढ़ाने की शैली सरल व रोचक है। विषय आसानी से समझ में आ रहा है। विषय वस्तु पढ़ाने के बाद उससे संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी हल कराये जा रहे है एवं हमे नोटस प्रदान किया जा रहा है जिससे हमे विषय की तैयारी अच्छे से कर पा रहे है।
निःशुल्क कोचिंग के लिए आईक्यूएसी सेल को बधाई देते हुये शंकराचार्य नर्सिग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.मोनिशा शर्मा एवं प्राचार्य डॉ.हंसा शुक्ला ने कहा जो विद्यार्थी कोचिंग नहीं जा सकते उसके लिये यह कोचिंग वरदान साबित होगा व उन्होंने आशा व्यक्त की इससे विद्यार्थी लाभान्वित होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed