सराहनीय कार्य कर रहा है नव युवक मंडल : लखेश्वर बघेल

बकावंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर के विधायक =
बकावंड 14 May, (Swarnim Savera) । बस्तर जन जागरण नव युवक मंडल बकावंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि यह संस्था सरहनीय कार्य करती आ रही है। संस्था से जुड़े युवाओं का जज्बा प्रेरणादायक है।
श्री बघेल ने कहा कि बस्तर जन जागरण नवयुवक मंडल 13 नवंबर 1994 में अस्तित्व में आया।मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण एक्ट के तहत इसका 25 जून 1996 को पंजीयन हुआ। गठन के बाद से ही यह संगठन जनसेवा और पीड़ितों, बेसहारों और जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है। गरीब जोड़ों का आदर्श विवाह कराने के मामले में भी यह संगठन अग्रणी है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है। आने वाले समय में ये खिलाड़ी न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में राजीव युवा मितान क्लब एक और सार्थक कदम सिद्ध हुआ है। राज्य की युवा शक्ति को मुख्यधारा से जोड़कर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की गई है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में कुल 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने का लक्ष्य है। अब तक कुल 9917 युवा मितान क्लबों का गठन हो चुका है। हर क्लब को प्रति तिमाही 25 हजार रुपए देने का प्रावधान हमारी सरकार ने किया है। राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर युवा खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों जुड़ रहे हैं एवं जन जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान रतन कश्यप, जगमोहन बघेल, मानसिंह कवासी, दयाराम, मधु निषाद, ललित पुजारी, धनेश्वर बघेल, वीरेंद्र कश्यप, राजेश कुमार, जयनाथ कश्यप, दुर्जन कश्यप, सोनसिंह कश्यप, तुला मौर्य, बीरनाथ बघेल, अनिल बघेल, नवीन बघेल एवं संगठन के सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed