क्या सच होने वाली है भूपेश की भविष्यवाणी…

सरकार की छवि धूमिल कर रहा है ईडी?

चुनाव से ठीक पहले ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी पर सवाल

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भविष्यवाणी की है कि कर्नाटक के नतीजे आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी होगी।उनका कहना है कि घायल प्राणी और हिंसक हो जाता है। क्या भूपेश बघेल की भविष्यवाणी सही साबित होने वाली है, विधानसभा चुनावों से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में ईडी की अचानक बढ़ चली सक्रियता को लेकर सियासी गलियारे में इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सियासी दुनिया से जुड़े लोगों का मानना है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

ईडी द्वारा कुछ समय से छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारियों, कांग्रेस नेताओं, उनके करीबियों, व्यापारियों और अधिकारियों के ठिकानों पर जमकर छापेमारी की जा रही है। ईडी की ओर से जानकारी दी गई है कि छापों में एक देशी शराब निर्माता के घर से 28 करोड़ के जेवर बरामद हुए हैं। इन जेवरों को जप्त कर लिया गया है। ईडी ने शराब निर्माता का नाम उजागर नहीं किया है। इसी तरह कारोबारी अनवर ढेबर के जॉइंटवेंचर की 21.60 करोड़ की कीमत वाली नवा रायपुर स्थित 53 एकड़ जमीन खरीदी करने का भी खुलासा किया गया है। ईडी का कहना है कि यह जमीन अवैध कमाई की रकम से खरीदी गई है। आबकारी विपणन निगम के एमडी एपी त्रिपाठी को लेकर ईडी ने बताया है कि त्रिपाठी इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी हैं और पिछले 7 सालों से छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर हैं। यहां वे आबकारी विभाग में विशेष सचिव और शराब वितरण कंपनी के एमडी रहे हैं। श्री त्रिपाठी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने बताया है कि मुंबई में छापे के दौरान श्री त्रिपाठी द्वारा शेयर ट्रेडिंग कंपनी में किए गए एक करोड़ के निवेश का पता चला है। इसे फ्रीज कर लिया गया है। यह निवेश अरविंद सिंह और पिंकी सिंह के नाम पर किया गया है। इसी तरह त्रिलोक सिंह ढिल्लन के यहां छापे में 27.5 करोड़ रुपए के फिक्स डिपॉजिट की जानकारी सामने आने के बाद उसे फ्रीज किया गया है। हाल के छापों में 20 लाख रुपए और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इन छापों को लेकर सियासी बाजार भी गर्म है। कांग्रेसी खेमे के नेताओं का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों से छत्तीसगढ़ में छापेमारी करवाकर राज्य की कांग्रेस सरकार की प्रतिष्ठा को आंच पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इन नेताओं की दलील है कि अब तक हुए सभी चुनावी सर्वेक्षणों में कांग्रेस फिर से भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। इन सभी सर्वेक्षणों से विचलित होकर भाजपा की केंद्र सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार की छवि को डेमेज करने पर आमादा हो गई है। इस बात को छत्तीसगढ़ की जनता भलीभांति समझ चुकी है और वह जो फैसला कर चुकी है, उस पर अडिग है।

बॉक्स
पुजारी कांपलेक्स में कुछ बड़ा होने वाला है ?

रायपुर स्थित पुजारी पार्क व्यवसायिक कांप्लेक्स में ईडी की गतिविधियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं। इस कांप्लेक्स में ईडी कुछ बड़ा करने वाला है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली से सीआरपीएफ की 75 महिला जवानों की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है। ऐसी गतिविधियों के बीच कयास लगाया जा रहा है कि पुजारी कांपलेक्स में ईडी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। इसे लेकर राजधानी रायपुर में जमकर चर्चा हो रही है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां जब भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देती है, उसके पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बुलवा ली जाती हैं। महिला जवानों की बड़ी टुकड़ी बुलाए जाने से संभावना जताई जा रही है कि पुजारी कांपलेक्स से जुड़ी महिलाओं की भी तलाशी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed