फाइट द बाइट मुहिम हुई कारगर साबित, डेंगू के एक भी केस नहीं

भिलाई नगर 16 May, (Swarnim Savera) / राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आज भिलाई निगम के सभी जोन क्षेत्रों में विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को मच्छर उन्मूलन तथा डेंगू नियंत्रण के बारे में बताया गया और लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया गया। कलेक्टर डॉ पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर फाइट द बाइट अभियान के तहत निगम ने भिलाई में मच्छर उन्मूलन के तहत विशेष गतिविधियां अपनाई है जिसके चलते विगत 3 महीने से डेंगू के एक भी केस नहीं मिले हैं न ही डेंगू से कोई भी मृत्यु हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी सीबीएस बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता और मच्छर उन्मूलन गतिविधियों के कारण डेंगू के अलावा मलेरिया और फाइलेरिया के केस भी नहीं आए है। फाइट द बाइट के तहत कॉलोनी को इससे जोड़ते हुए विशेष मुहिम की शुरुआत की गई थी। जिसमें भिलाई के विभिन्न कॉलोनी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। विजेता कॉलोनी को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में प्रदान भी किया गया है। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो कि मच्छर उन्मूलन तथा डेंगू नियंत्रण के लिए वर्ष भर कार्य करती है। यह टीम वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह के नेतृत्व में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम संबंधी गतिविधि साल भर से भिलाई निगम क्षेत्र में करते आ रही है। गठित विशेष टीम के द्वारा मार्च माह से लेकर मई माह तक 7260 घरों का सर्वे मच्छर उन्मूलन के तहत किया जा चुका है, 16554 कूलर, टंकी, कंटेनर आदि की जांच की गई है। जन जागरूकता के तहत पॉम्पलेट एवं लोगों को संवाद आदि के माध्यम से मच्छर उन्मूलन मुहिम में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए, जल जमाव वाले पात्रों में पुराना पानी जमा नहीं होने देना चाहिए, मच्छर के लार्वा के समाप्ति के लिए टेमीफास् का उपयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में अपनी जांच करानी चाहिए। आस पास के क्षेत्रों में सफाई रखना चाहिए और जलभराव नहीं होने देना चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए मच्छर उन्मूलन अभियान में अपनी भागीदारी निभाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed