अब कचरा उगलेगा सोना

अब कचरा उगलेगा सोना
=ट्रिपल आर सेंटर में बेकार वस्तुओं से बनाई जाएंगी काम की चीजें =
जगदलपुर 21 May, (Swarnim Savera) । बोधघाट स्थित नगर निगम के एसएलआरएम सेंटर में मेरा लाइफ, मेरा स्वचछ शहर के तहत ट्रिपल आर रिड्यूस रिसाइकल एंड एंड रियूज सेंटर का उद्घाटन इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू ने किया। इस योजना के तहत शहर के 8 एसएलआरएम सेंटरों में शहर के नागरिक प्लास्टिक की वस्तुएं, कपड़े, पुस्तक बर्तन आदि दान कर सकते हैं। इन वस्तुओं को स्वच्छता दीदियों द्वारा नवीनीकृत, पुनः उपयोग में लाने लायक बनाया जाएगा या पुनर्नवनीकृत किया जाएगा। शहर भर के नागरिक अपने आसपास के एसएलआरएम सेंटर में किसी भी प्रकार का समान दान कर सकते हैं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव,पार्षद कोमल सेना, ललिता राव, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, योगेश पांडे व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed