सावन का पहला सोमवार: विष्णुधाम ओटेबन्द में भगवान शंकर  के पूजा-पाठ में लगा रहा भक्तों की भीड़..

अंडा 10 Jully (Swarnim Savera) ।  श्री विष्णुधाम महायज्ञ ओटेबंद बगिचा में भगवान शंकर के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही पावन होता है। इस पूरे महीने भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं। कहा जाता है कि सावन में शिव को प्रसन्‍न करना और भी ज्‍यादा आसान होता है। यही वजह है कि भक्‍त पूरे माह भगवान की विशेष उपासना करते हैं। इस बार 19 साल बाद ऐसे संयोग बने हैं कि सावन का महीना दो महीने तक चलने वाला है। सावन का महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक यानी 58 दिन तक चलने वाला है। आज सावन का पहला सोमवार  है, ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सावन के महीने में भगवान शंकर की उपासना करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

शिव पूजन में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, स्नान कर के ही पूजा में बैठें,साफ सुथरा वस्त्र धारण करें,आसन एकदम स्वच्छ चाहिए ,दर्भासन हो तो उत्तम,पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह कर के ही पूजा करें, बेल पत्र पर जो चिकनाहट वाला भाग होता है, वही शिवलिंग पर चढ़ाएं खंडित बेल पत्र मत चढ़ाएं।

संपूर्ण परिक्रमा कभी न करें जहां से जल पसार हो रहा हे वहां से वापस आ जाएं, पूजन में चंपा के पुष्प का प्रयोग ना करें, बिल्व पत्र के उपरांत आक के फुल, धतुरा पुष्प या नील कमल का प्रयोग अवश्य कर सकते हैं।

शिव प्रसाद से कभी भी इंकार न करें। शिव की मूर्ति या शिवलिंगम, अबीर- गुलाल, चन्दन ,सफ़ेद,अगरबत्ती धुप गुग्गुल, बिलिपत्र बिल्व फल, तुलसी, दूर्वा, चावल, पुष्प, फल,मिठाई, पान-सुपारी,जनेऊ, पंचामृत, आसन, कलश, दीपक, शंख, घंट, आरती इन सब चीजो का होना आवश्यक है। शिव अभिषेक करने के लिये सबसे पहले एक मिट्टी का बर्तन लेकर उसमें पानी भरकर, पानी में बेलपत्र, आक धतूरे के पुष्प, चावल आदि डालकर शिवलिंग को अर्पित किये जाते है।

 इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शिव कुमार शर्मा, संतोष दुबे, रामायण शर्मा, जगदीश यादव,शिव यादव,बीरेन्द्र दिल्लीवार, लवकुश चन्द्राकर, बल्ला चन्द्राकर, सदस्य भगवान सिंह चंद्राकर, ओटेबंद सरपंच भागेशवरी साहू,सिरसिदा सरपंच प्रेमलाल ठाकुर,परसदा सरपंच कुलदीप साहू,पुरुषोत्तम चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, शोभा राम साहू,खेमन चन्द्राकर, हीरालाल साहू,लोकनाथ, मनोज सेन, राहुल चन्द्राकर सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed