भिंरिंडा मे निर्माण कार्यों की राशि की बंदरबांट

सारे निर्माण कार्य सालों से पड़े हैं आधी अधूरी हालत में =

*बकावंड।* विकासखंड बकावंड के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत भिरिंडा में एक वर्ष से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण अधर में लटका हुआ है। देखने में आया है कि ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण भी ऐसे ही आधी अधूरी हालत में हैं।

        उक्त सभी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से शुरू कराए गए थे। लंबा अरसा गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं। गांव के लोग बताते हैं कि सरपंच और सचिव ने निर्माण कार्यों कीपूरी राशि का आहरण कर लिया है। सरकारी रकम को हजम कर उन्होंने निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ दिया है। इसकी जानकारी लगने पर इस संवाददाता ने गांव में जाकर सच्चाई जानने की कोशिश की। सभी निर्माण कार्य आज तक अधूरे ही पड़े हैं। जब इसकी जानकारी मनरेगा अधिकारी श्री वर्मा से लेनी चाही, तो वे टाल मटोल करने लगे। ऐसा लगाता हैं कि गांव के विकास कार्यों की राशि की सरपंच सचिव ने इनके साथ मिलकर बंदरबाट कर ली है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस मंडवी ने भी इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed