बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने 49 छात्राओं को दी साइकिलें

= बकावंड अंचल के अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक बघेल =

*बकावंड।* विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल अंचल में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने सरस्वती योजना के तहत 49 छात्राओं को साईकिल वितरण किया।  

         उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरस्वती साईकिल योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं को निशुल्क साइकिल मुहैया कराई जा रही है। राज्य के ऐसी छात्राएं जो कक्षा 9वी में अध्यनरत है उन्हें सरकार द्वारा पढ़ाई जारी रखने में सहायता करने के लिए मुफ्त साइकिल का लाभ दिया जा रहा हैं।बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। यह योजना समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल आने लगी हैं। शासन की योजनाओं से अब बेटियां शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ रही हैं। श्री बघेल ने सभी बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई कर अपने तथा परिवार के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को पुस्तक वितरण भी किया। दूरस्थ क्षेत्रो की ऐसी छात्राएं जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं, लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी रहती थी, इस योजना से अब सारी बाधाएं दूर हो गई हैं।

*बॉक्स*

*नवाखाई जोहार भेंट में हुए शामिल*

आलेख महिमा के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हरावंड में आयोजित नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम में भी विधायक लखेश्वर बघेल शामिल हुए। वहां बुचिया समाज सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री बघेल ने आलेख महिमा परिवार तथा बुचिया समाज के लोगों के बीच बैठकर लोगों के साथ जोहार भेंट किया और सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम पंचायत पाहुरबेल में ग्रामवासियों ने पंचायत प्रांगण से लेकर सभा स्थल तक जगह- जगह स्वागत करते हुए श्री बघेल को सभा स्थल तक ले गए। समाज के सदस्यों ने कहा कि नुवाखाई कार्यक्रम रखकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने हम लोगों का मनोबल बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि जबसे हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लखेश्वर बघेल ने नुवाखाई जुहार भेंट का आगाज किया है, इससे हमें बहुत ऊर्जा और ताकत मिलती है।

*बॉक्स*

*51 लाख की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम*

 विधायक ने कहा कि गांव में मिनी स्टेडियम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी। पाहुरबेल के निकट करीब 51 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल में इस मैदान की शुरुआत हो जाएगी और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने नई उसे खोल भी दिया जाएगा। मिनी स्टेडियम के बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता जानकी राम सेठिया, शेरसिंह सेठिया, शिवराम बिसाई, उत्तम नाइक, जानकी राम भारती,आयतु राम, भंवरलाल भारती, अर्जुन पांडे, गोपाल कश्यप, नित्या चंद्राकर, सत्येंद्र गागड़ा, अंजनी तिवारी, अनत राम नेताम, रामगिरी चंद्राकर, लक्षन कश्यप, बूचन नाग, रैनू नाग, भुरसू, जेमा नाग, बलिराम पटेल, मीनूराम, ईश्वर, मोहन झाली, रमेश बघेल, डमरूधर, अमरनाथ, तीरपति पटेल, रेवती पटेल, अर्चना, प्रभु, बली, गंगाराम एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed