शालिनी महतो का चयन हुआ सीजीपीएससी में

आबकारी उप निरीक्षक बनेगी जगदलपुर की बेटी =

*जगदलपुर।* बस्तर की धरती सचमुच रत्नगर्भा है, इस धरा ने समाज, राज्य और देश को अनेक अनमोल रतन दिए हैं। छत्तीसगढ़ के ताज पर शालिनी के रूप में एक और रत्न जड़ गया है। जगदलपुर शहर की बेटी शालिनी महतो छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर आबकारी उप निरीक्षक पद के लिए चयनित हुई हैं।

      शालिनी महतो धरमपुरा – 1 जगदलपुर निवासी बलराम महतो की सुपुत्री एवं कांग्रेस के युवा नेता अनुराग महतो की बहन हैं। उनकी शालेय शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली जगदलपुर में पूरी हुई है। आरंभ से ही मेधावी रही शालिनी ने बोर्ड परीक्षाओं और महाविद्यालयीन परीक्षाओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सरस्वती शिशु मंदिर में मिली संस्कारपूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट पारिवारिक पृष्ठभूमि की वजह से शालिनी भारतीय संस्कारों से ओतप्रोत हैं। वे परिवार के कामकाज में भी बराबर हाथ बंटाती हैं और अध्ययन में लीन रहती हैं। सीजी पीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम किया था और पहले ही प्रयास में इसमें वे इसमें सफल भी हो गईं। बस्तर का नाम सुनते ही दूसरे राज्यों और छत्तीसगढ़ के दीगर जिलों के जो लोग यह कल्पना करने लग जाते हैं कि बस्तर पिछड़ा इलाका है, वहां शिक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव होगा, उनकी ऐसी गलत धारणा को शालिनी जैसे होनहारों ने धराशाई कर दिया है। बस्तर की धरती महज हरे भरे पेड़ों से ही आच्छादित नहीं है, बल्कि उन पेड़ों की छांव तले शालिनी जैसी प्रतिभा पल्लवित होती है, बस्तर की धरा के गर्भ में सिर्फ खनिजों का ही भंडार छुपा हुआ नहीं है, वरन यहां की माटी ने शालिनी जैसे अनेक अनमोल रत्नों को भी जन्म दिया और पाला पोसा है। यहां के अनेक युवा आईएएस, आईपीएस, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे अहम पदों पर रहकर देश एवं राज्य की सेवा कर रहे हैं। शालिनी के भाई अनुराग महतो भी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के अच्छे जानकार हैं। अनुराग बीते कई सालों से बस्तर के सांसद दीपक बैज की आईटी सेल और सोशल मीडिया का कामकाज सम्हालते आ रहे हैं। अब उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग का को- ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। सीजी पीएससी ने चयनित होने पर शालिनी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभारी संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, नगर निगम की सभापति कविता साहू आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed