भाजपा शासन में नहीं हुआ किसी समाज का विकास : जैन

देवांगन समाज सामुदायिक भवन के लिए दिए 10 लाख = 

= संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधायक निधि से दी राशि =

*जगदलपुर।* देवांगन समाज हमेशा से संगठित और बस्तर के विकास में सार्थक भूमिका निभाता रहा है।

        उक्त संबोधन शुक्रवार को यहां सिविल लाईन में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन उपरांत आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन ने दिया। श्री जैन ने कहा कि वे किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना चाहते, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार रही और उसने किसी भी समाज का विकास नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान दंतेश्वरी व परमेश्वरी माता का जयकारा जमकर लगाया गया।सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, राजेश राय, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, सायमा अशरफ, राजेंद्र देवांगन, प्रदीप देवांगन, हरिशंकर देवांगन, खेम देवांगन, दुष्यंत देवांगन, अमित देवांगन, शेखर देवांगन, बलराम देवांगन, मुन्नालाल देवांगन, भगतनाथ देवांगन, सुंदरलाल, दीपक देवांगन, रवींद्र देवांगन, बृजेंद्र देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, रमाकांत देवांगन, जितेंद्र देवांगन, दयावती देवांगन, धनेश्वरी देवांगन, ललिता देवांगन, मंजू देवांगन, भगवती देवांगन, देवकी देवांगन, मनीषा देवांगन, राखी देवांगन, सरिता देवांगन, किरण देवांगन, ज्योति देवांगन, पद्मा देवांगन, राम पिल्लई, आभास मोहंती समेत देवांगन समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed