हर मंच पर दें भाजपा के झूठ का मुहतोड़ जवाब : शैलजा

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक में दिए पार्टी के प्रवक्ताओं को टिप्स =

  *रायपुर।* प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की बैठक पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने ली। उन्होंने संचार विभाग के नए प्रवक्तओं से सुझाव लिए और दिशा निर्देश भी दिए।

        कुमारी शैलजा ने बैठक में उपस्थित वरिष्ठ प्रवक्ताओं, प्रवक्ताओं, टीवी पैनलिस्ट और मीडिया को ऑर्डिनेटरों से कहा कि भाजपा में प्रवक्ता से लेकर बड़े नेता यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेझिझक झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी का संस्कार झूठ बोलने का नहीं है इसलिए हम झूठ नहीं बोल सकते, लेकिन हमें पूरी दमदारी से और मजबूती से सच के साथ खड़े रहकर उनकी झूठी बातों और प्रोपोगंडा का मुहतोड़ जवाब देना है। मीडिया पर अपने द्वारा कही गई बातों को सोशल मीडिया पर भी अधिक से अधिक प्रसारित करना है। सभी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रेस वार्ताओं और तात्कालिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मुद्दों की जानकारी रखना होगा, ताकि आप मीडिया के सवालों का बेझिझक और तथ्यपूर्ण जवाब दे सकें।

*बॉक्स*

*लोगों को बताएं कांग्रेस की उपलब्धियां*

कुमारी शैलजा ने कहा भाजपा के 15 साल के कार्यकाल की असफलता और हमारे 5 साल के कार्यकाल की उल्लेखनीय सफलता को जन- जन तक पहुंचना है। स्वतंत्र विचारकों को भी कांग्रेस पार्टी से जोड़ना होगा। साथ ही डॉक्टरों, प्रोफेसरों, साहित्यकारों व वकीलों को भी मीडिया विभाग से जोड़ना है। रायपुर राजधानी के अलावा अन्य दूरस्थ जिलों के कार्यकर्ताओं को अवसर दिए जाने पर कुमारी शैलजा ने खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने और अधिक संख्या में महिलाओं को संचार विभाग में अवसर दिए जाने पर बल दिया। बैठक मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह- प्रभारी विजय जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू, प्रदेश संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल एवं मीडिया सेल के कोऑर्डिनेटर अनुराग महतो, वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, मीडिया पेनलिस्ट प्रमोद दुबे, अजय साहू, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, नीता लोधी, प्रवक्ता नितिन भंसाली, क्रांति बंजारे, प्रकाशमणि वैष्णव, सत्यप्रकाश सिंह, अजय गंगवानी, आशीष यादव, मोहन लाल निषाद, टीवी पेनलिस्ट विकास विजय बजाज, सुजीत घिदौड़े , शारिक रईस खान, शिवेश सिंह, पुष्पा साहू, सौरभ सोनकर, सतनाम सिंह पनाग, विनय शुक्ला, विनय शील, अनिल सिंह चौहान, विजय चोपड़ा, मीडिया कोऑडिनेटर परवेज अहमद, ऋषभ चंद्राकर, रवि गवलानी, अंशुल मिश्रा, शाहरूख अशरफी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed