लखेश्वर बघेल ने कार्यकर्ता में भरा जोश, किया चुनावी आगाज

युवाओं ने निकाली बाईक रैली, किया भव्य स्वागत =

*बकावंड।* विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने अंचल के कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुए अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। चोकनार में कार्यकर्त्तााओं ने भव्य स्वागत कर बाईक रैली निकाली। इसके बाद 18 ग्राम पंचायतों के कार्यकर्त्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।

       विधायक श्री बघेल का ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने जगह जगह फूलमाला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बच्चों और युवाओं ने उत्साह के साथ लखेश्वर बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए। बाजे-गाजे के साथ लोग बाईक रैली में शामिल हुए। युवाओं में विधायक की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही। विधायक श्री बघेल ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। अंचल की 18 ग्राम पंचायतों के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के सम्मेलन में लखेश्वर बघेल के समक्ष 335 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश कर बस्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को और मजबूती प्रदान की। इसी तरह बस्तर के कई गांवों के लोग लखेश्वर बघेल के कार्यों और व्यवहार से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ते जा रहे हैं। कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए लखेश्वर बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी महत्वपूर्ण योजना शुरु की। राज्य सरकार की इस योजना की तारीफ अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। इस योजना से आज किसानों की आमदनी बढ़ रही है। साथ ही कई अन्य फायदे भी सामने आ रहे हैं। गौठान में मवेशी सुरक्षित रखे जाते हैं। आर्गेनिक खेती के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद और पशुओं की देखभाल व उनके लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था हो रही है। गोबर खरीदने का सीधा फायदा किसानों को हो रहा है। आज किसान गोबर बेचकर बाइक और बड़ी गाड़ियां खरीद रहे हैं। पूरे देश में छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे सस्ती बिजली मिल रही है। जिन्होंने कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है ‘महतारी दुलार योजना’ के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है। श्री बघेल ने कहा कि युवा शक्ति, राज्य के विकास के लिए बड़ी पूंजी है। युवा शक्ति को संगठित कर रचनात्मक कार्यों से जोड़ने क्रांतिकारी कार्य हो रहा है। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिल रही है। कार्यक्रम में गणेश बघेल, धनुर्जय कश्यप, बालेश दुबे, दिनेश यदु, जगमोहन बघेल, सुखदई बघेल, चंपा ठाकुर, विजय दास, मधु निषाद, घनश्याम नाग, मानसिंह क़वासी, शोभामणि दास, हेमराज बघेल, रियाज खान, गणेश, सुखनाथ, टोपीराम, पप्पू, राम्या राम मौर्य, नीलम कश्यप, नंदू बिसाई, राजेश कुमार, जागेंद्र कुमार, हेम कुमार, चैतराम, हरदास, रामदास, राजेंद्र, डोमूराम, अर्जुन पांडे, लखेश्वर मंडावी, बद्रीनाथ जोशी, गोपाल कश्यप, सत्येंद्र गागड़ा, बिगनेश्वर, निर्मला कश्यप, प्रभा, सामो राम, उडदो सोनी, सरद बघेल, लक्ष्मण नेताम, फरशु राम, जगत बघेल, भोलेश्वर, नंदा पटेल, मंगल कश्यप, धरमू कश्यप, सोनाधर बघेल, कांता कोराम, बुधसिंह कश्यप, मूलचंद, बालेश्वर बघेल, बिरनाथ कश्यप, तुलसीराम, बालसिंह कश्यप, खीरेंद्री बघेल तथा सैकड़ों कार्यकर्त्ता, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed