संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण महत्वपूर्ण : राजमन बेंजाम

विधायक बेंजाम और जिपं अध्यक्ष कवासी ने करोड़ों के कार्यों का किया भूमिपूजन

*लोहंडीगुड़ा।* चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम एवं सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रु. की लागत वाले जल प्रदाय कार्यों की आधारशिला रखी। श्री बेंजाम और श्री कवासी ने ग्राम पंचायत बोदारास में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 258.33 लाख के एकल नल जल प्रदाय कार्य, ग्राम पंचायत पेदारास में जल जीवन मिशन अंतर्गत 199.50 लाख के एकल नल जल प्रदाय कार्य, ग्राम पंचायत कुकानार में 49.79 लाख रु. की लागत वाले मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के साथ ही में यहां की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का काम अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य में तीजा, हरेली, कर्मा जयंती, छेरछेरा, छठ और विश्व आदिवासी दिवस जैसे पर्व पर सार्वजनिक अवकाश दिया जा रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार की यह भावना है कि तीज त्योहारों के माध्यम से नई पीढ़ी अपने पारंपरिक मूल्यों को अंगीकार करे, संस्कारित हो और अपनी संस्कृति पर गौरव का अनुभव करे। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को विकास के शिखर पर पहुंचा दिया है। आदिवासियों की कला, संस्कृति और परंपराओं को नया आयाम दिया है। हमारे आस्था स्थलों का जीर्णोद्धार कांग्रेस सरकार करा रही है।*बॉक्स**वनोपज का मिल रहा सही दाम: हरीश*जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा पहले भी हमारे आदिवासी भाई वनोपज बेचते थे, लेकिन दाम बहुत ही कम मिलता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में वनोपजों का बेहतर दाम मिल रहा है। हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हमारे बस्तर के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पूरे प्रदेश के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम किया है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीरसिंग मांझी, सदस्य सोमाराम नाग, जनपद सदस्य पाकलू राम, सरपंच बोदारास आसमती नाग, सरपंच बोकड़ा ओडार रामसिंग, सरपंच पेदारास हूंगा राम, विधायक प्रतिनिधि अशोक चौहान, गोबरे सिंह, परदेशी बघेल, सोनाधर नाग,शंकर दास,जितेंद्र चौहान, ज्ञानेंद्र चौहान, सुरेश बघेल, राजू चौहान, सुनील यादव, जयपाल चौहान एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed