विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में जगाई गई उत्सुकता*

मिडिल स्कूल अलनार में विज्ञान मेला का आयोजन =

*जगदलपुर।* राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक शाला अलनार में विज्ञान गणित टीएम मेला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मेगा कलस्टर स्तर पर किया गया। इसमें बड़े मुरमा, नानगुर, अलनार व गुमालवाड़ा के स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

          22 सितंबर को विकासखंड जगदलपुर के अलनार स्थित मिडिल स्कूल कैम्पस में यह आयोजन संपन्न हुआl विज्ञान एवं वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत करने तथा बच्चों में वैज्ञानिक अभिप्रेरणा के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान गतिविधियों एवं कबाड़ से जुगाड़ बनाने की तकनीक सिखाने आयोजित विज्ञान मेला के प्रश्नमंच में प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के बच्चे शामिल हुए। प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षक गणित एवं विज्ञान टीएम के साथ उपस्थित थे। शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जाने वाले नवाचार को सभी शिक्षकों के साथ साझा किया। संयोजक संकुल केंद्र समन्वयक भूपेश पाणिग्रही, सरोज सेठिया, रमेश सोनी, रुधिर जोशी थे और आयोजक माध्यमिक शाला अलनार थी। कार्यक्रम में पीजी राव, सुखबीर सिंह नेगी, सतीश शर्मा, मनीष अहीर मुख्य निर्णायक थे। मांझीगुड़ा के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेश सेठिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें गणित और विज्ञान के नए मॉडल बनाने प्रेरित किया। मेगा कलस्टर के समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में टीएम एवं बच्चों को विकासखंड स्तर के लिए चयन किया गया।

*बॉक्स*

*इन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*

मिडिल स्कूल वर्ग के गणित टीएम में प्रथम इमरान खान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े मुरमा, विज्ञान टीएम में प्रथम प्रेम नायक बड़े कवाली, 

विज्ञान प्रश्न मंच में प्रथम प्रतिभा दुखी बड़े मुरमा रहे।

प्राथमिक शाला वर्ग के गणित टीएम में प्रथम राजप्रताप मिंज प्राथमिक शाला चिलकुटी,

 विज्ञान टीएम में प्रथम राजेश कुमार प्राथमिक शाला बुरकली, विज्ञान प्रश्न मंच में प्रथम जनक राम प्राथमिक शाला बड़े कवाली रहे। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed