परंपरा कायम रखना ही नवाखाई का उद्देश्य : बघेल

विधायक लखेश्वर बघेल हर साल अलग- अलग जगह करते हैं आयोजन =

*बकावंड।* विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल नवाखाई जोहार भेंट की बस्तरिहा परंपरा को कायम रखने पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। विधायक चुने जाने के बाद से ही श्री बघेल बस्तर विधानसभा क्षेत्र की अलग अलग ग्राम पंचायत में नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने उलनार पंचायत के बाद इच्छापुर में यह आयोजन किया।

       नुवाखाई जुहार भेंट करने इच्छापुर पहुंचे विधायक लखेश्वर बघेल का सरपंचों, पंचों और ग्रामीणों द्वारा मेन रोड पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। मेन रोड से पैदल एक किलोमीटर दूर आयोजन स्थल तक श्री बघेल को ले जाया गया। जहां 28 पंचायतों से आई माता बहनों को नमन करते हुए विधायक ने नुवाखाई मिलन समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री बघेल ने माता दंतेश्वरी व ग्राम देवी की पूजा अर्चना कर सभी लोग की सुख समृद्धि की कामना की।नुआखाई जुहार भेंट कार्यक्रम इच्छापुर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद विधायक लखेश्वर बघेल हल्बी गीत “बाली फूल झलमल मल-मल काय रशना मोचो सोन पखना” पर जमकर थिरकने लगे। उन्हें नाचते देख ग्रामीण उत्साहित हो उठे। तालियों की गडगड़ाहट से आयोजन स्थल गूंजने लगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, जनपद सदस्य, पंच, युवा, राजीव युवा मितान क्लब के लोगों ने सहभागिता देकर आयोजन को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed