बर्दाश्त नहीं करेंगे लोकल ट्रांसपोर्टर की उपेक्षा : जैन

बीपीएस एवं जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति के धरना = = संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने दिया समर्थन =

*नगरनार।* एनएमडीसी के उपक्रम नगरनार स्टील प्लांट में उत्पादित लोहे के परिवहन का कार्य को स्थानीय आधार पर जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति को देने की मांग को लेकर बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति द्वारा लगातार धरना- प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन को समर्थन देने संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य मंगलवार को यहां पहुंचे।

           विदित हो कि बस्तर परिवहन संघ एशिया का सबसे बड़ा परिवहन संघ है और विगत पांच दशकों से भी अधिक समय से परिवहन व्यवसाय में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी तरह जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति भूमि अधिग्रहण प्रभावित किसानों की संस्था है, जो स्थानीय होने के आधार पर नगरनार स्टील प्लांट में परिवहन कार्य लेना चाहती है। एनएमडीसी अपने अधीन इस स्टील प्लांट में परिवहन का कार्य निजी हाथों को देना चाहता है। इसका क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि एनएमडीसी प्रबंधन नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन के लिए भू अधिग्रहण के समय से ही स्थानीय लोगों के हितों के विरुद्ध कार्य करता आ रहा है। प्लांट में भर्ती का मामला हो या स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात, एनएमडीसी प्रबंधन हमेशा ही दोहरा रवैया अपनाता आ रहा है। इसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।

*बॉक्स*

*कांग्रेस आपके साथ खड़ी है : मौर्य*

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज हमेशा नगरनार स्टील प्लांट के प्रभावितों के पक्ष में खड़े हैं। चाहे विनिवेशीकरण का मुद्दा हो, या स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का, कांग्रेस हर समय आपके साथ है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जब बस्तर परिवहन संघ को बंद कर हजारों लोगों की रोजी- रोटी छीनने का प्रयास किया, तब कांग्रेस परिवार ने ही परिवहन संघ का साथ दिया था। इस दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठक, सचिव महेंद्र सिंह नयन, जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति के अध्यक्ष बनमाली नाग, लैखन बघेल, सियाराम नाग, जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, रवि दास, धनुर्जय दास, संजय, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा, विजय सिंह, शाहनवाज खान, रोहित जोशी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिवहन व्यवसायी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed