सालभर से पेंशन के लिए भटक रहे हैं 40 बुजुर्ग

केवाईसी के फेर में उलझ कर रह गया है मामला =*बकावंड।* ग्राम पंचायत संवरा के 40 बुजुर्ग सालभर से पेंशन के लिए दर – दर भटक रहे हैं। उनकी पीड़ा दूर करने पर पंचायत प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत संवरा के मुनि नाग, जानकी, मदना, पाठेर, रूबारी, आसमती समेत 40 बुजुर्गों को एक साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। ये पात्र पेंशनधारी सालभर से दर- दर की ठोकर खा रहे हैं। ग्राम पंचायत और बैंक के चक्कर काट काटकर परेशान हो गए हैं। उन्हें ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सरपंच के पति रवि सिंह का कहना है कि सरपंच के पास आज तक कोई ग्रामीण पेंशन न मिलने की शिकायत लेकर नहीं आया है। वहीं पंचायत सचिव श्यामलाल कश्यप ने काहा कि कुछ बुजुर्गों का केवाईसी नहीं हुआ है, इस वजह से पेंशन नहीं मिल रही है। आजकल सारा काम ऑनलाइन हो गया है, लिहाजा समस्या आ जाती है। सचिव श्याम लाल कश्यप ने जानकारी दी कि उन्होंने समस्या हल करने के लिए जनपद पंचायत से आवेदन फार्म मंगाए हैं। जनपद सीईओ एसएस मंडावी ने कहा कि ऑनलाइन का काम है चेक करके बताता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed