प्रकृति का अमंगल करके बना रहे हैं मंगल भवन…!

पेड़ों को कटवाकर नगर पालिका करा रही है निर्माण =

= बीएसपी की शर्तों का किया जा रहा है खुला उल्लंघन =

*-अर्जुन झा-*

*दल्ली राजहरा।* नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अधिकारी मंगल भवन निर्माण के नाम पर प्रकृति और पर्यावरण का अमंगल कर रहे हैं। शहरवासी गंदगी और जगह – जगह लगे कचरे के ढेर से पैदा हो रहे प्रदूषण से तो बेहाल हैं ही, अब पेड़ों की कटाई कराकर नगर पालिका प्रशासन पर्यावरण संकट और बढ़ा रहा है। टाउनशिप में मंगल भवन निर्माण के लिए बीएसपी की जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई है।

 नगर के वार्ड क्रमांक -3 स्थित टाउनशिप की जमीन पर माइंस ऑफिस के पीछे मुख्य सड़क के पास नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा मंगल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस जमीन पर बीएसपी प्रबंधन द्वारा सघन वृक्षारोपण कराया गया था और पेड़ विशाल रूप ले चुके हैं। इनमें से 20 पेड़ों को मंगल भवन निर्माण के नाम पर कटवा दिया गया है। पेड़ों के हत्यारे अब तक कानून के लंबे हाथों से दूर हैं। राजनेताओं, भू माफियाओं और लकड़ी तस्करों के प्रभाव में आकर प्रशासन मामले को जांच तक ही सीमित रखता है। एक माह बाद भी अब तक मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर तक नहीं कराई गई है। ग्रीन एंड क्लीन दल्ली राजहरा के मिशन पर अड़ंगा लगाते हुए शहर की हरियाली पर कुल्हाड़ी चला दी गई और अब बीएसपी की भूमि पर नगर पालिका का अवैध मंगल भवन निर्माण बड़ी तेजी के साथ प्रारंभ हो गया है। नियमों को ताक पर रखकर बीएसपी की भूमि पर मंगल भवन का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं। माइंस प्रबंधन, स्थानीय और जिला प्रशासन की नाक के नीचे शहर में हरे भरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से चल रही है। अब तो लगने लगा है कि जल्द ही शहर की हरियाली पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और लोग जल, स्वच्छ वायु, हरियाली युक्त पर्यावरण के लिए त्राहि त्राहि करने लगेंगे। वार्ड क्रमांक 3 बीएसपी माइंस ऑफिस के पीछे हरियाली को तहस नहस कर नगर पालिका के मंगल भवन का निर्माण काफी जोरशोर से जारी है। पिछले 4 वर्षों से देखा जा रहा है कि बीएसपी की भूमि पर प्रभावशाली लोग तेजी के साथ निर्माण करा रहे हैं। और बीएसपी के अधिकारी नींद में हैं। जब वही कोई गरीब व्यक्ति एक झोपड़ी का निर्माण भी बीएसपी की भूमि पर करता है, तो बीएसपी का तोड़ू दस्ता पहुंचकर जेसीबी मशीन से रात के अंधेरे में झोपड़ियों को कुचल देता है। वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन और बीएसपी की आंखों के सामने प्रभावशाली लोग अवैध भवन निर्माण करने लगे हैं। बीएसपी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है। बीएसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावा मूलभूत सुविधा से हाथ खींच लिया है। लोगों को वंचित कर दिया है। और अब शहर की हरियाली को भी नष्ट करने में बीएसपी प्रबंधन सहभागी बन रहा है। इसका ताजा उदाहरण वार्ड क्रमांक 3 के क्षेत्र में मंगल भवन के नाम पर काफी बड़ा अवैध निर्माण है। बड़े-बड़े कालम खड़े कर दिए गए हैं। तेजी के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। 20 पेड़ों का विनाश कर मंगल भवन का निर्माण किया जा रहा है। ये पेड़ केंद्र सरकार द्वारा लाखों रु. खर्च कर लगवाए गए थे। ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। पेड़ों को काटने को लेकर शहर के जनमानस के अलावा विभिन्न संगठनों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बीएसपी महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष के पीछे 20 बड़े विशाल पेड़ों की बलि दे दी गई, कुल्हाड़ी चला दी गई और स्थानीय बीएसपी प्रबंधन मौनव्रत की मुद्रा में है। 

*वर्सन*

*लेंगे कड़ा एक्शन*

भिलाई इस्पात सयंत्र के कार्यपालक निदेशक बीके गिरी ने कहा कि दल्लीराजहरा के बीएसपी पर्सनल विभाग को इस मामले में तुरंत निर्देशित किया जाएगा। व नगर पालिका के अवैध निर्माण को आज नही तो कल तोड़ा जरूर जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में शीघ्र डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी कराकर बीएसपी के जिस भी भी अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

*-बीके गिरी*

कार्यपालक निदेशक, बीएसपी

————–

*वर्सन*

*एनओसी के लिए दिया है पत्र*

सामुदायिक मंगल भवन नगर पालिका बना रही है। पुनः एनओसी के लिए बीएसपी को पत्र भेजा गया है। अभी एनओसी नहीं मिला है। एनओसी जल्द मिलने की प्रत्याशा में काम शुरू करा दिया गया है। अगर बीएसपी को कोई आपत्ति होती, तो वह नोटिस देकर काम बंद करवा देता। 

*-श्रीमती चंद्रवंशी*

सीएमओ, नगर पालिका, दल्ली राजहरा

*बॉक्स*

*अब नोटिस देने की तैयारी* 

बीएसपी महाप्रबंधक श्री गहरवाल को कई बार कॉल किया गया, परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया न ही कोई रिप्लाई दिया। बीएसपी की तरफ से अधिकारी श्री हेड़ाऊ ने कहा कि बीएसपी की जमीन पर नगर पालिका द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण की फिलहाल जानकारी नहीं है। अभी तक बीएसपी द्वारा कोई एनओसी नगर पालिका को जारी नहीं किया गया है। ऐसे में नगरपालिका द्वारा बिना एनओसी के निर्माण कराना गलत है। उच्च अधिकारियों से चर्चा कर नगर पालिका को जल्द नोटिस भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed