लोगों को है यह विश्वास, कांग्रेस फिर लेकर आएगी विकास

कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल का बस्तर क्षेत्र में जारी है सघन जनसंपर्क =

बकावंड।* विधानसभा क्षेत्र बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल का विकासखंड बकावंड और बस्तर के गांवों में सघन जनसंपर्क लगातार जारी है। आम मतदाताओं का उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोग स्वस्फूर्त होकर नारा लगा रहे हैं – जनता के दिलों में है यह विश्वास, कांग्रेस सरकार फिर लेकर आएगी विकास। लखेश्वर बघेल पिछले चुनाव में बस्तर सीट का चुनाव भारी अंतर से जीते थे। श्री बघेल बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, लिहाजा बस्तर विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में दोहरा लाभ मिला है।. विधायक के रूप में तो लखेश्वर बघेल ने गांव गांव में विकास की गंगा बहाई ही है, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की हैसियत से भी उन्होंने क्षेत्र के विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए पर्याप्त राशि का आवंटन दिलाया है। इसका लाभ उन्हें मिलना सुनिश्चित है।. वहीं मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाओं से किसान, आदिवासी, युवा और महिलाएं बड़े पैमाने पर लाभान्वित हुए हैं। इस तरह किसान, महिला, आदिवासी और युवा मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की ओर है। लखेश्वर बघेल पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बस्तर विकासखंड की अनेक ग्राम पंचायतो में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए फिर एक बार बघेल सरकार का आना तय है। युवाओं के सपने हो रहे हैं साकार, भरोसा है बरकरार फिर से आएगी कांग्रेस की सरकार। लखेश्वर बघेल ने ग्रामवासियों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने 7 नवंबर को पंजा पर बटन दबाकर कांग्रेस को फिर से विजयी बनाने हेतु निवेदन किया। कम समय में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के लिए लखेश्वर बघेल ने पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों का आभार माना। रविवार की शाम लखेश्वर बघेल ने भोंड, भुरसुंडी, जुनागुड़ा, सालेमेटा, लामकेर, झारतरई, छेपड़ागुडा, बोडनपाल, नदीसागर, पराली चकवा, कुरलुगुड़ा, डेंगागुड़ा, औंडारमुंडी बागबहार आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। चुनाव को लेकर जनता में भारी उत्साह है और कांग्रेस के साथ सभी एकता से खड़े नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर श्री बघेल ने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। लखेश्वर बघेल उस वक्त खुशी से झूम उठे जब हर समुदाय के लोगों ने अपने पिछले 5 वर्षों के सुखद अनुभवों को साझा करते हुए कांग्रेस पर भरोसा जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed