दुर्ग की मातृ शक्तियों ने ठाना है दुर्ग शहर में भाजपा को लाना है — गजेंद्र यादव

करप्शन और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के सगे संबंधी —गजेंद्र यादव

Durg, /- भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने अपना जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम गंजपारा सदर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 34 इमली चौक के पास से एकत्रीकरण होकर बाबू तालाब पार पार्षद शशि द्वारका साहु निवास होते हुए सोनझरा पारा व वार्ड 34 बजरंग नगर कंडरापारा में जनसंपर्क करते हुए शत्रुघ्न चक्रधारी के निवास से होते हुए वार्ड नंबर 35 बांधा तालाब पार भ्रमण करते हुए गंजपारा नाका चौक वहां से होते हुए वार्ड क्रमांक 55 में श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना कर बस्ती भ्रमण करते हुए महेश कॉलोनी, ग्रीन सिटी, पुलगांव, लक्ष्मी मार्केट व्यापारिक बंधुओ से जनसंपर्क करते हुए संपन्न हुई जनसंपर्क के दौरान मोहल्ले एवं गलियों में मातृ शक्तियों के द्वारा जगह-जगह स्वागत करते हुए माला पहनकर एवं तिलक लगाकर स्वागत करते हुए अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी जनसंपर्क के दौरान विधायक अरुण वोरा के कार्यकाल में व्याप्त समस्याओं को लेकर आम जनमानस ने चर्चा की

   जनसंपर्क के दौरान विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने सदैव मातृ शक्तियों के मान सम्मान को लेकर कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, हर घर में शौचालय जिसमें महिलाएं बच्चियाँ घर से बाहर शौच को जाती थी पूरा परिवार चिंतित रहता था पर इस चिंता को दूर किया , ट्रिपल तलाक और महिलाओं को 33% आरक्षण भी दिलाया साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सरकार के समय विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाएं एवं बच्चियों को प्रोत्साहित किया आज जनसंपर्क एवं दौरा के दौरान वार्डों में व्यक्त समस्याएं जिसमें गंदगी सड़क और नालियों में समुचित साफ-सफाई का अभाव महिला स्व सहायता समूह की बहनों ने भी अपनी चिंताएं जाहिर की महिलाओं ने कहा कि शाम ढलते ही विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्व शराब खोरी करते हैं ऐसे में जीवन दुश्वार हो चुका है अब समय आ चुका है दुर्ग में बीजेपी लाना है

    जनसंपर्क के दौरान अलका बाघमार कांतिलाल जैन दीपक चोपड़ा पंडित काशीनाथ शर्मा, मदन वढाई विनायक ताम्रकार सत्यनारायण शर्मा महेंद्र दिल्लीबार प्रकाश साहू आशीष खंडेलवाल श्याम शर्मा मनोज शर्मा हिमांशु शुक्ला छन्नू यादव देव वर्मा रोशनी साहू मौसमी ताम्रकार हेमलता साहू सुधा राठोर कालिंद्री साहू सीमा शर्मा रितेश शर्मा दीपक सिंह द्वारका साहू शशि साहू नंदू साहू कमल देवांगन अश्वनी चंदेल गुलाब वर्मा बाबा ब्रह्म भट्ट मनोज तवारी मनोज अग्रवाल राजाराम जलतरे विष्णु साहू उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed