छत्तीसगढ़ को ‘मोदी की गारंटी’: 500 में गैस सिलेंडर और धान 3,100 क्विंटल समेत किए ये वादे

रायपुर 03 Nov, : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं से लेकर किसानों तक को लुभाने की कोशिश की है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें गरीब महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने, 3,100 रूपये क्विंटल धान खरीदी, एक लाख नौकरी में भर्ती करने का वादा किया है।

भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया गया है, उस पर छत्तीसगढ़ के नक्शे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘मोदी की गारंटी’ दर्ज है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी पहले पृष्ठ पर नजर आ रहे हैं, इसके अलावा राज्य के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है।

भाजपा ने वादा किया है कि यूपीएससी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी सीजीपीएससी की पूरी पारदर्शिता से परीक्षाएं होंगी और घोटालों की जांच कराई जाएगी। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में उद्यम क्रांति योजना में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। दिल्ली के एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग, भिलाई में स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा, इनोवेशन हब बनेगा।

इस ‘मोदी की गारंटी’ में गरीब महिलाओं के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर, कॉलेज जाने वाली छात्रों को मासिक यात्रा अलाउंस, गरीब बालिकाओं को जन्म पर डेढ लाख रुपए रानी दुर्गावती योजना में दिए जाएंगे।

किसानों से वादा किया गया है कि कृषक उन्नति योजना की शुरुआत होगी, जिसमें एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी और उसकी दर 3,100 रुपये क्विंटल होगी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर और बोनस भी दिया जाएगा। 550 रुपये प्रति मानक बोरा और 4,500 रूपये तक बोनस दिया जाएगा, दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना में भूमिहीन खेतिहर मजदूर को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये दिए जाएंगे, आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ में 10 लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed