वैशालीनगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने ली प्रेसवार्ता

Exif_JPEG_420

Exif_JPEG_420

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने आज भिलाई में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। श्री चंद्राकर ने पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लगभग दो वर्षों से मैं भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर हूं, और मैंने इस पद पर रहते हुए आमजनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। जैसे, सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था। आगे कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने कहा कि मैं स्व.दाउ वासुदेव चंद्राकर  एवं चंदुलाल चंद्राकर के सानिध्य में रहकर 1993 में राजनीति में प्रवेश किया और मैंने कोरोनाकाल में पैदल एवं वाहनों से घर जाने वाले लाखों प्रवासियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर देश का पहला राहत कैंप लगाकर जरूरतमंदो को भोजन पानी की व्यवस्था एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराया। शहर की सुंदरता के लिए नेहरू नगर चौक, सुपेला चौक के साथ ही नेहरू नगर तालाब व भेलवा तालाब कोहका सहित 7 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की पहल की एवं नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया। श्री चंद्राकर ने कहा कि मैं आगे भी जनपतिनिधि के तौर पर मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा, मुझे विश्वास है कि इस बार वैशालीनगर विधानसभा की संपूर्ण जनता मुझे इस बार सेवा करने का मौका जरुर देगी। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के पार्टी के नेतागणों में अतुलचंद साहू, भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, अशोक गुप्ता, बृजमोहन सिंह समेत कई कांग्रेसी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता समेत मीडिया के समस्त साथीगण मौजूद थे।
०००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed