सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में 7वें मार थियोडोशियस स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Bhilai, 04 Nov, /- सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय के संस्थापक बिशप परम आदरणीय स्वर्गीय स्टेफानोस मार थियोडोशियस की स्मृति में 7वें बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कैथोलिकोस और मलंकरा मेट्रोपोलिटन हिस होलीनेस बेसेलिओस मार्थोम्मा मैथ्यूस तृतीय थे| कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा उनके स्वागत में छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं राजगीत प्रस्तुत किया गया तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी| कार्यक्रम के अध्यक्ष, सेंट थॉमस मिशन के मुखिया एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के  मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने मुख्य अतिथि का आत्मीय स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया| अध्यक्ष हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस ने अपने उदबोधन में सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि  विजयी होने के लिए टीम स्पिरिट होना अति आवश्यक है |  मुख्य अतिथि हिस होलीनेस बेसेलिओस मार्थोम्मा मैथ्यूस तृतीय ने सभी टीमों को अपनी शुभकामनाये दी एवं सभी खिलाडियों को अनुशासन एवं ईमानदारी से खेलने की प्रेरणा दी| इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सत्र 2022 – 23 की महाविद्यालयीन पत्रिका का विमोचन किया गया तथा गुब्बारों को उड़ाने के साथ ही मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता को आरंभ करने की विधिवत घोषणा की| प्रथम सेमी फ़ाइनल मैच में रूंगटा कॉलेज ने डी. पी. विप्र कॉलेज बिलासपुर को 57 – 31 से हराया एवं दूसरे सेमी फाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने बीआईटी दुर्ग को  57  – 33  से हराया| अंत में फाइनल मैच में सेंट थॉमस कॉलेज ने रूंगटा कॉलेज को 47 – 28 से हराया| महाविद्यालय  के खेल अधिकारी श्री कैलाश नारायण वर्मा ने मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुल सचिव श्री भूपेंद्र कुलदीप का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया| रूंगटा कॉलेज की टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार के रूप में 12000 रूपये दिए गए| विजेता सेंट थॉमस कॉलेज की टीम को ट्रॉफी और 15000 रूपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए गए|  इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शाइनी मेंडोंस ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रिंसी बी अब्राहम ने दिया| इस अवसर पर राइट रेवरेंट थॉमस रम्भान, फादर अजू के वर्गीस, फादर डॉ. पी. एस. वर्गीस, फादर जिबिन जॉनसन, फादर कुरियन जॉन, महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, क्रीड़ा समिति से डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ. संतोष मिरी, अमिताभ शर्मा, डॉ. अनुपमा गंगराड़े डॉ. सपना शर्मा, अन्य प्राध्यापकगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed