चोरी का आरोपी 24 घंटे के भीतर चढ़ गया पुलिस के हत्थे

= घर में घुसकर नकदी, जेवर और मोबाइल फोन की कर ली थी चोरी आरोपी ने =

*जगदलपुर।* बस्तर जिला पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पड़कने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चुराई गई रकम, गहने और मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

      उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्राम नेगानार नाकापारा के एक घर में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 18 नवंबर की रात 2 बजे प्रार्थी अपने घर में सोया हुआ था कि एक व्यक्ति दबे पांव प्रार्थी के घर से निकल रहा था, जिसे देखकर प्रार्थी के शोर मचाने पर संदिग्ध व्यक्ति बाहर निकल कर भागने लगा। प्रार्थी का बेटा शंकर आवाज सुनकर उठा और चोर के पीछे भागा और चोर को पकड़ भी लिया परंतु चोर शंकर के हाथ में दांत से काटकर भाग गया। प्रार्थी ने घर आकर देखा तो आलमारी में रखे 20 हजार रूपए, सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो मोबाईल फोन व आधार कार्ड को चोर ले भागा था। चोरी गए सामान की कुल कीमत 48 हजार रु. बताई गई। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा केसरीचंद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान आरोपी के धरपकड़ हेतु प्रार्थी व गवाहों की निशानदेही के आधार पर एमसीपी व नाकेबंदी कर एक संदेही को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम गोपाल साउद निवासी तहसील पारा बीजापुर वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना कोतवाली जगदलपुर बताया। उसने घटना दिनांक को नेगानार के एक घर से नगदी रकम व एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो मोबाईल फ़ोन, आधार कार्ड तथा पेनकार्ड चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया। सारा सामान बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मामले को सुलझाने में निरीक्षक केसरीचंद साहू, उप निरीक्षक रामविलास नेगी, प्रधान आरक्षक डोलामणि भोई, आरक्षक अशोक कुमार, जयराम, प्रफुल बघेल का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed