पेपर देने के बहाने घर से निकली लड़की , लव मैरिज करके लौटी वापस ..

चूरू. अजमेर जिले की 20 साल की लड़की मुस्कान टाक का अपने पड़ोस में रहने वाले चूरू के लड़के पर दिल आ गया. दोनों के बीच पांच साल तक प्रेस प्रसंग चलता रहा. घरवालों ने जब लड़की की सगाई दूसरी जगह करना चाह तो वह उनको अपने प्यार के बारे में बता नहीं सकी. फिर एक दिन पेपर देने के बहाने घर से निकली और प्रेमी के साथ भाग गई. बाद में लव मैरिज करके वापस लौटी तो परिजनों का डर सताने लगा. लिहाजा वह अपने प्रेमी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और सुरक्षा की मांग की.

अजमेर जिले के अराई तहसील की युवती ने मुस्कान टाक ने सुजानगढ़ के सूरवास गांव के युवक मनोज मेघवाल से लव मैरिज की है. मनोज इंश्योरेंस कंपनी में संविदाकर्मी है. वह अराई में युवती के पड़ोस में रहता है. दोनों ने सुजानगढ़ में अब लव मैरिज कर ली. अब सुरक्षा के लिये दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे. एसपी दफ्तर पहुंची मुस्कान टाक ने बताया कि दोनों की 5 साल से जान पहचान है.

सुजानगढ़ के सूरवास गांव का मनोज कुमार मेघवाल अराई में उसके पड़ोस में रहता है. वहां दोनों की जान पहचान हुई और मोबाइल पर बातें शुरू हो गई. मुस्कान के घरवाले उसकी दूसरी जगह शादी करवाना चाहते थे. इसलिए मुस्कान ने मनोज कुमार से शादी करने का फैसला कर लिया. मुस्कान बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है. वह 9 फरवरी को वह अपने घर से इंग्लिश लिटरेचर का पेपर देने के लिए निकली थी. वहां पहले से ही मनोज कुमार उसका इंतजार कर रहा था.

मुस्कान बिना पेपर दिए ही मनोज कुमार के साथ ट्रेन से सुजानगढ़ आ गई. दोनों ने 10 फरवरी को सुजनगढ़ में लव मैरिज कर ली. 20 वर्षीय मुस्कान ने बताया कि उसके पिता मैनेजर हैं और चाचा शराब ठेकेदार. अब दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा के गुहार लगाई है. उन्हें डर है कि उनकी लव मैरिज से नाराज होकर परिजन उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं. लिहाजा पुलिस उनको सुरक्षा मुहैया करवाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *